
,,
ज्वैलरी के बिना श्रृंगार अधूरा रहता है। परफेक्ट लुक के लिए किसी भी आउटफिट के साथ सही ज्वैलरी पेयर करना बहुत जरूरी होता है। हर मौके पर अलग-अलग ज्वैलरी कैरी करने की जरूरत होती है। साथ ही पता होना चाहिए कि कैसी ज्वैलरी ट्रेंड में है। तो आइए जानते हैं किस तरह की ज्वैलरी पहनने के बाद आप नजर आएंगी अलग हटकर।
ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी
आप अपनी ड्रेस के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी भी पहन सकती हैं। यह काफी अच्छी लगती है। इसमें हैवी और सिंपल नेकलेस का ऑप्शन आपको मिल जाएगा। कई आउटफिट्स के साथ यह ज्वैलरी परफेक्ट लुक देती है। इसमें आपको अलग लुक मिलेगा।
चोकर नेकपीस
चोकर नेकपीस ट्रेंड में है। हैवी चोकर डिजाइन साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगेगा। किसी भी फंक्शन या फिर ऑफिस पार्टी में साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप कोई एथनिक आउटफि ट कैरी करने वाली हैं, तो चोकर नेकपीस पहनें। हैवी नेकपीस काफी अच्छे लगते हैं।
मिनी चोकर का क्या कहना
इसका भी क्या कहना। अगर आपको ज्यादा हैवी ज्वैलरी नहीं चाहिए, तो मिनी चोकर ठीक रहेगा। इससे आपको मिलेगा एक अलग ही क्लासी लुक। पोल्का स्टाइल चोकर नेकलेस पहनकर आप क्लासी लुक पा सकती हैं।
शानदार पर्ल टेंपल
यह वाकई में खास होती है। अगर किसी फंक्शन में लहंगा पहनने जा रही हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट रहेगी। डबल लेयर ज्वैलरी के डिजाइन शानदार लगते हैं। पर्ल ज्वैलरी इंडियन-वेस्टर्न दोनों के साथ जमती है।
पर्ल-कुंदन
इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ पर्ल और कुंदन की ज्वैलरी ट्राई करें। इसे पहनने के बाद आप पार्टी में सबसे अलग नजर आएंगी। बस ध्यान रखें कि आपका ड्रेसअप कैसा है। कुंदन चोकर नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। यह आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ खूबसूरत लुक भी देगा।
हैवी नेकपीस
अगर किसी मौके पर हैवी ज्वैलरी पहनना चाहती हैं, तो हैवी नेकपीस पहनें। हैवी लहंगे के साथ काफी अच्छा लगेगा। मल्टीकलर नेकपीस भी ड्रेस के साथ मैच किया जा सकता है। इसे पहनने के बाद रॉयल नजर आएंगी। साड़ी पहन रही हैं, तो पेंडेंट स्टाइल नेकपीस पहनें। इसमें हल्के-भारी सभी डिजाइन मिल जाएंगे।
ज्वैलरी सेट विद माथा पट्टी
क्लासी ज्वैलरी सेट भी बहुत अच्छे लगते हैं। माथा पट्टी के साथ ज्वैलरी शानदार लगती है। हैवी से हैवी ड्रेस के साथ इसको पहन सकते हैं। लाइट कुंदन से बनी माथा पट्टी पहन सकती हैं। मल्टी लेयर ज्वैलरी ट्रेंड में रहती है।
इसमें मल्टी लेयर वाली कुंदन माथा पट्टी एलिगेंट लुक देती है। कुछ हटके लुक पाना चाहती हैं, तो चेन स्ट्रिंग माथा पट्टी पहनें। आपके पास एक और विकल्प है, साउथ इंडियन माथा पट्टी। इसमें आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे।
Updated on:
25 Jun 2023 12:51 pm
Published on:
25 Jun 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
