11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bhilwara news : घर-घर लाई पीली मिट्टी, आंगन को किया शुद्ध

- दीपक जलाया, बनाया स्वास्तिक, फिर मिट्टी ली

less than 1 minute read
Google source verification
Yellow soil was brought from house to house and courtyard was purified
Yellow soil was brought from house to house and courtyard was purified

Bhilwara news : धनतेरस काे भगवान कुबेर और माता लक्ष्मीजी की पूजा की गई। इस दिन सोना, चांदी और ज्वैलरी खरीदना शुभ है लेकिन मेवाड़ में धनतेरस को पीली मिट्टी की पूजा कर उसे घर लाने की परंपरा है। भीलवाड़ा में महिलाएं अल सुबह मिट्टी लाने बर्तन लेकर घर से निकली महिलाएं कोठारी नदी किनारे गई। दीपक जलाकर पूजा की और पीली मिट्टी के बर्तन भरे। मिट्टी के पास या सड़क पर स्वास्तिक बनाकर मिट्टी को अपने साथ लाई। मान्यता है कि मिट्टी को घर ले जाने से घर में लक्ष्मी का प्रवेश और धन का वास होता है। मिट्टी से घर के आंगन को लीप कर शुद्धीकरण किया। पूजा करने आई महिला डेना विजयवर्गीय ने बताया कि धनतेरस पर यह परंपरा सदियों पुरानी है।

हर जगह रखी पीली मिट्टी

नगर विकास न्यास की ओर से शहर के प्रमुख चौराहे पर ट्रैक्टर से पीली मिट्टी रखवाई ताकि महिलाओं को जंगल या नदी किनारे नहीं जाना पड़े। राजीव गांधी चौराहा, लव गार्डन रोड, आरसी व्यास कॉलोनी, शास्त्रीनगर समेत अन्य स्थानों पर मिट्टी रखवाई गई। महिलाएं यहां से दीपक कर मिट्टी अपने साथ घर ले गई। महिलाओं ने अपने घर के बाहर दहलीज पर पीली मिट्टी से रंगोली भी मनाई। वीणा खटोड़ ने बताया कि धनतेरस पर मिट्टी से जुड़ी चीजें खरीदना शुभ माना जाता है।