20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी में 1.32 लाख लोगों को जल्द मिलेगा रोजगार

यूपी की योगी सरकार प्रदेश के युवाओं के लिये बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। उत्तर प्रदेश में निवेश परियोजनाओं के जरिए 131989 लोगों को रोजगार मिलेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Sep 06, 2019

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी में 1.32 लाख लोगों को जल्द मिलेगा रोजगार

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी में 1.32 लाख लोगों को जल्द मिलेगा रोजगार

लखनऊ. यूपी की योगी सरकार प्रदेश के युवाओं के लिये बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। उत्तर प्रदेश में निवेश परियोजनाओं के जरिए 131989 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस तरह की 51 छोटी-बड़ी औद्योगिक परियोजनाएं हैं। यह प्रदेश के सभी हिस्सों में लग रही हैं। यह परियोजनाएं करीब एक साल में पूरी हो जाएंगी। खास बात यह कि 30 निवेश परियोजनाएं तो चालू हो गईं हैं। इनके जरिए 80730 लोगों को रोजगार मिलने लगा है। अब सबकी निगाह उन 51 परियोजनाओं पर है। रोजगार व निवेश का यह लाभ पश्चिमी यूपी व मध्य यूपी को तो मिल ही रहा है। पूर्वांचल व बुंदेलखंड भी अछूते नहीं हैं। हाल ही में पहली गांउड ब्रेकिंग सेरमनी (जीबीसी प्रथम) के संबंध में मुख्यमंत्री को उद्योग लगने के संबंध में पूरी रिपोर्ट भेजी गई है। इसमें बताया गया कि 30 परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो गया है जबकि 37190 करोड़ रुपये की 51 परियोजनाएं लागू होने की प्रक्रिया में हैं।

मुख्यमंत्री ने पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी की प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद औद्योगिक विकास विभाग से अब पूछा है कि कितने उद्योगों में उत्पादन शुरू हो गया है। इस संबंध में मुख्यंत्री कार्यालय से एक पत्र औद्योगिक विकास विभाग भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की है कि उक्त प्रगति की सूचना का परीक्षण कर लिया जाए तथा यह अगवत कराया जाए कि जिन परियोजनाओं को पूरा दिखाया गया है कि उसमें उत्पादन का काम शुरू हुआ है या नहीं तथा जिन परियोजनाओं द्वारा सेवा प्रदान की जानी है, उनमें सेवा दिया जाना शुरू हो गया है या नहीं।

पहली जीबीसी के प्रमुख निवेशक

एसएलएमजी वीबेरेज - बाराबंकी
मेट्रो कैश एंड कैरी - मेरठ
पीटीसी इंडस्ट्रीज - लखनऊ
त्रिवेनी इंडस्ट्रीज - बुलंदशहर
भारत पेट्रोलियम - ग्रेटर नोएडा
बीएल एग्रो - बरेली
आईएल एंड एफएस - कानपुर
खटटर इडीबेल - कुशीनगर
इंडो गल्फ - झांसी
एस ए आयरन - चदौली
टिकुला सुगर मिल्स - मुजफ्फरनगर
उबर इंडिया - लखनऊ
कएलएस मेमारियल सोसाइटी - लखनऊ
शुद्ध पल्स हाईजिन प्रोडेक्ट - गोरखपुर
बीकानेर वाला फूड - ग्रेटर नोएडा
आरएसपीएल - झांसी
एसडी इंटरनेशनल - गोरखपुर
गोरखपुर रिर्सोसेज - गोरखपुर
सुखबीर एग्रो - गोरखपुर
शिवाश्रित फूड - अलीगढ़
जेएमडी इंडस्ट्री - वाराणसी
एसपी लैब - हरदोई
नारायणी लैमिनेटस - गोरखपुर
बजरंग पोल इंडस्ट्री - जौनपुर
तोशी आटोमेटिक सिस्टम - गाजियाबाद
देशी डेयरी - मेरठ