
शुक्रवार की रात्री करीब 11 बजकर 32 मिनट पर नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के तेज झटके दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट के पैंक में था। आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों में डर का माहौल रहा।
मौसम वैज्ञानिक ने दी चेतावनी
लखनऊ के आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल कुमार सिंह ने कहा कि यह मजबूत श्रेणी का भूकंप रहा, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.4 रही। भूकंप का केंद्र लखनऊ से लगभग 250 किमी दूर नेपाल में 10 किमी की गहराई पर था इसलिए आफ्टरशॉक हो सकता है, क्योंकि लखनऊ जोन-III में आता है। ऐसे में हमें लगभग अगले डेढ़ घंटे सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसे में सुरक्षित रहने के लिए बिल्डिंगों से निकलकर खाली मैदानों में रहना ज्यादा उचित है।
Published on:
04 Nov 2023 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
