
‘लखनऊ , सुरक्षित महिलाएं - सुरक्षित लखनऊ’ के अभियान में ‘100 स्कूल - 100 दिन’ कार्यक्रम के चौदहवें स्कूल का आयोजन डैफोडिलस कान्वेंट स्कूल, जानकीपुरम शाखा में किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य तौर उषा विश्वकर्मा ने स्कूल की लड़कियों को होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा के साथ उनको उससे निपटने का तरीका भी बताया

उन्होंने लड़कियों/महिलाओं से अपना हक जानने और अपनी आवाज़ उठाने के लिए आवाहन किया।

स्कूल प्रिंसिपल पियूष शर्मा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में बच्चों के साथ सहज संवाद एवं उनके उत्साहवर्धन के लिए उनकी ही भाषा में उनको समझाया गया

हँसी हँसी में सीखें सुरक्षा के पैतरे