
यूपी में 2000 के नोट बदलने के लिए 12 हजार बैंक शाखाएं बनाई गई हैं।
2000 Note: लखनऊ में सभी बैंकों की 905 शाखाओं और उत्तर प्रदेश में 12,000 शाखाओं ने मंगलवार से 2000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की व्यवस्था की है। ग्राहकों की संख्या बढ़ने पर अलग से काउंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी ली जाएगी।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने हिंदुस्तान से बात करते हुए कहा कि भीड़ बढ़ने की संभावना नहीं है। क्योंकि 2000 के नोट प्रचलन में बहुत कम थे। उन्होंने कहा, "आम आदमी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। नोटों को बदलने और जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 है।"
जनधन खाताधारक केवल 10,000 रुपये ही जमा कर सकते हैं: तिवारी
तिवारी ने आगे कहा कि जिन खाताधारकों के नो योर कस्टमर यानी केवाईसी की स्थिति ठीक है। वे अपने खातों में 2,000 रुपये के नोट भी जमा करा सकते हैं। हालांकि, जन धन खातों में, 10,000 रुपये के 2000 रुपये के नोट जमा किए जाएंगे।
23 मई से 30 सितंबर के बीच बदले जाएंगे नोट
उन्होंने कहा कि इन नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक के सभी बैंकों और क्षेत्रीय कार्यालयों में 23 मई से 30 सितंबर के बीच बदला जा सकता है। इस बीच, ये नोट वैध मुद्रा संचलन में बने रहेंगे।
Updated on:
22 May 2023 10:47 pm
Published on:
22 May 2023 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
