18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cryptocurrency: 12 साल का यह बच्चा है क्रिप्टोकरेंसी का बादशाह, मार्केट में ट्रेड हुए 38 करोड़, इस एक ट्रिक से किया इतना बड़ा कमाल

कम समय में कई गुना पैसा देने का दावा करने वाली क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का चलन पूरी दुनिया काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्रिप्टोकरेंसी लोगों को रातोंरात अरबपति बना सकती है। यही एक बड़ी वजह है कि युवा से लकर बुजुर्ग तक इस वर्चुअल करेंसी में पैसा लगा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
12 Year Old Cryptocurrency Expert Benyamin Ahmed Traded 38 Crore

12 Year Old Cryptocurrency Expert Benyamin Ahmed Traded 38 Crore

कम समय में कई गुना पैसा देने का दावा करने वाली क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का चलन पूरी दुनिया काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्रिप्टोकरेंसी लोगों को रातोंरात अरबपति बना सकती है। यही एक बड़ी वजह है कि युवा से लकर बुजुर्ग तक इस वर्चुअल करेंसी में पैसा लगा रहे हैं। इस बीच हम आपको बताएंगे एक ऐसे 12 साल के भारतीय बच्चे के बारे में, जो क्रिप्टोकरेंसी का बेताज बादशाह है। पढ़ने लिखने की इस उम्र में भी उसे क्रिप्टोकरेंसी और इसमें निवेश की पूरी जानकारी है। इस बच्चे का नाम है बेंयामिन अहमद और वर्तमान में क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में उसके पास 38 करोड़ रुपये ट्रेड हो चुके हैं।

कैसे हुआ कमाल

बेंयामिन ने पांच साल की उम्र से ही कोडिंग करना शुरू कर दिया था। उसने डिजिटल आर्ट कलेक्शन तैयार किया था, जिसमें 40 रंगीन पिक्सल वाले अवतार थे। इसका नाम माइनक्राफ्ट यी हा (Minecraft Yee Ha) रखा था। एक व्हेल थीम का एनएफटी कलेक्शन रिलीज किया। यह कलेक्शन कुछ ही घंटों में बिक गया और इसके लिए उन्हें तकरीबन एक करोड़ रुपये का भुगतान हुआ। इसके बाद बाकी वेंचर भी सफल हुए। उन्होंने कुछ ही महीनों में आठ करोड़ की कमाई कर ली। इस समय उनकी ओर से इंवेस्ट की गई क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 38 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष में पैसे बचाने के लिए अपनाएं अमीरों की यह आदत, साल भर पैसों के मैनेजमेंट में होगी आसानी

क्या है एनएफटी कलेक्शन

एनएफटी को अगर आसान शब्दों में समझा जाए तो यह एक ऐसी डिजिटल संपत्ति है, जिसे खरीदा और बेचा जा सकता है। बेंयामिन के पास खुद का खाता नहीं है। उसके पास क्रिप्टोकरेंसी का वॉलेट है और उसकी कुल दौलत इथीरियम नाम के क्रिप्टोकरेंसी में है।