8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घर से नाराज होकर भागी नाबालिग, ई-रिक्शा चालक ने दोस्तों संग किया गैंगरेप

14 year old elope from home gangraped by Erickshaw man and his friend- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा में रहने वाली 14 वर्ष की नाबालिग लड़के से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification
14 year old elope from home gangraped by Erickshaw man and his friends

14 year old elope from home gangraped by Erickshaw man and his friends

लखनऊ. 14 year old elope from home gangraped by Erickshaw man and his friends- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा में रहने वाली 14 वर्ष की नाबालिग लड़के से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ (ग्रामीण) पुलिस ने मड़ियांव इलाके में बंधक बनाई गई किशोरी को भी मुक्त करा लिया है।

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 साल की एक किशोरी रविवार सुबह किसी बात पर अपनी मां से झगड़कर घर से निकल गई। कुछ देर पैदल चलने के बाद उसे एक ई-रिक्शा वाला इकरामुद्दीन मिला जो समझ गया कि किशोरी घर से नाराज होकर निकली है। आरोप है कि किशोरी को खाना खिलाने और बाद में नौकरी दिलाने के नाम पर इकरामुद्दीन मंड़ियाव इलाके के एक कमरे में ले गया, जहां उसने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया। दोस्तों में शकील उर्फ छोटू, उत्तम शर्मा, मोहम्मद नफ़ीस, नूर मोहम्मद उर्फ पुन्नू, रीतेश यादव उर्फ भोला शामिल थे। आरोपियों ने नाबालिग के साथ मारपीट भी की। उधर, काफी देर तलाशने के बाद परिजनों ने इटौंजा थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराई।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी

एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार ने कहा कि मुकदमा दर्ज होते ही लखनऊ ग्रामीण की पुलिस ने रास्ते में कई जगह की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जिसमें ई-रिक्शा चालक के साथ किशोरी दिख गई। फुटेज के आधार पर आरोपी ई-रिक्शा चालक इकरामुद्दीन को पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा और गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:घर के बाहर खेल रही तीन साल की बच्ची से रेप, हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: आसरा ढूंढ रही बीजेपी नेता की मां वृंदावन में गुजार रहीं दिन, भावुक होकर कहा बेटे ने निकाला घर से