16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan Yojana: किसानों को इस बार मिलेंगे 4000 रुपए, जानें कब आएगी 14वीं किस्त

PM Kisan 14th Installment: जिन किसानों के खाते में अबतक 13वीं किस्त नहीं आई है, वे चिंतित ना हो। अगर आपके खाते में सभी डिटेल्स सही है, आपने ईकेवायसी और भूलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली और आप योजना के पात्र है तो 14वीं किस्त के साथ आपको 13वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Krishna Pandey

Apr 27, 2023

PM Kisan Samman Nidhi 13 installment: किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त होगी जारी

PM Kisan Samman Nidhi 13 installment: किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त होगी जारी

PM Kisan 14th Installment: 14वीं किस्त से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी अपडेट है। जिन किसानों के खाते में अबतक 13वीं किस्त नहीं आई है, वे चिंतित ना हो। अगर आपके खाते में सभी डिटेल्स सही है, आपने ईकेवायसी और भूलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली और आप योजना के पात्र है तो 14वीं किस्त के साथ आपको 13वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि मई अंत या जून के पहले सप्ताह तक 14वीं किस्त जारी की जा सकती है।

नियम के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 14वीं किस्त का पैसा मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि फाइनल डेट को लेकर अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। ध्यान रहे 14वीं किस्त पाने के लिए ई-केवायसी, भूलेखों का सत्यापन और बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है।

ऐसे चेक करें ताजा अपडेट
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।
किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।यहां आपको स्टेटस के सामने ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे हुए मैसेज को देखना है।
ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग यानी इन तीनों के आगे अगर ‘यस’ लिखा है, तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है।अगर इन तीनों के आगे या फिर किसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
ईकेवायसी करने के लिए किसानों को दाईं ओर ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।