30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में 1600 शिक्षकों की मौत का दावा, सभी को 1 करोड़ मुआवजा और पुरानी पेंशन को लेकर आई ये खबर

UP Terachers: यूपी पंचायत चुनाव के बाद संक्रमित होकर मरने वाले 706 शिक्षकों की सूची संघ ने राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी थी, जिसका सत्यापन जिलाधिकारियों के माध्यम से करवाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

May 17, 2021

यूपी में 1600 शिक्षकों की मौत का दावा, सभी को 1 करोड़ मुआवजा और पुरानी पेंशन को लेकर आई ये खबर

यूपी में 1600 शिक्षकों की मौत का दावा, सभी को 1 करोड़ मुआवजा और पुरानी पेंशन को लेकर आई ये खबर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. UP Terachers: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने दावा किया है कि अब तक उन 1600 शिक्षकों की मौत हो चुकी है, जिन्होंने पंचायत चुनाव में ड्यूटी की थी। ऐसे में शिक्षकों ने मांग की है कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी करने के बाद कोविड 19 के संक्रमण के कारण मरने वाले शिक्षकों को 2005 से पहले लागू पुरानी पेंशन दी जाए।

706 शिक्षकों की सौंपी सूची

इससे पहले तीन चरणों के यूपी पंचायत चुनाव के बाद संक्रमित होकर मरने वाले 706 शिक्षकों की सूची संघ ने राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी थी, जिसका सत्यापन जिलाधिकारियों के माध्यम से करवाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेश चन्द्र शर्मा के मुताबिक हाईकोर्ट ने भी माना है कि इन शिक्षकों और कर्मचारियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाए। इनके परिवार में जो आश्रित डीएलएड या बीएड की योग्यता रखता है उसे टीईटी से छूट देते हुए शिक्षक के पद पर तुरंत नियुक्ति दी जाए। वहीं बाकियों को क्लर्क के पद पर नियुक्त दी जाए।

शिक्षण के अलावा न लिया जाए और कोई काम

डा. दिनेश चन्द्र शर्मा ने इन शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि इनकी ग्रेच्युटी की धनराशि भी दी जाए। वहीं कोरोना संक्रमित शिक्षकों के इलाज में खर्च हुई धनराशि की प्रतिपूर्ति भी सरकार करे। संघ ने चुनाव में अनुपस्थित शिक्षकों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी खत्म करने का अनुरोध किया है और कहा है कि बेसिक शिक्षकों से आरटीई एक्ट के तहत शिक्षण के अलावा और कोई भी काम नहीं लिया जाए।

यह भी पढ़ें: Patrika Positive News: कोरोना की तीसरी लहर को भी हराएंगी MSME इकाइयां, योगी सरकार भी देगी हर तरह की सुविधा

Story Loader