29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में देसी शराब के लिए अब 18 प्रतिशत शीरा होगा रिजर्व, योगी सरकार ने शीरा नीति को दी मंजूरी

- गन्ने के रस से एथनॉल बनाने वाली इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए तीन वर्ष की छूट- प्रदेश में बी-हैवी शीरा से एथनाल उत्पादन प्रोत्साहित किया जा रहा

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Oct 31, 2020

यूपी में देसी शराब के लिए अब 18 प्रतिशत शीरा होगा रिजर्व, योगी सरकार ने शीरा नीति को दी मंजूरी

यूपी में देसी शराब के लिए अब 18 प्रतिशत शीरा होगा रिजर्व, योगी सरकार ने शीरा नीति को दी मंजूरी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र आरंभ होते ही योगी सरकार ने शीरा नीति-2020-21 को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही योगी सरकार ने देशी शराब निर्माताओं के लिए 18 प्रतिशत शीरा आरक्षित कर दिया है। किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए एथनॉल और शीरा बिक्री से प्राप्त आय से गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए टैगिंग की गई है। गन्ने के रस से एथनॉल बनाने वाली इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए तीन वर्ष की छूट देने के अलावा स्थानीय खपत पूरी होने के बाद शीरा निर्यात की अनुमति भी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में नई शीरा नीति को मजूरी दी गई है। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश में बी-हैवी शीरा से एथनाल उत्पादन प्रोत्साहित किया जा रहा है। वर्ष 2018-19 में मात्र दो चीनी मिलों ने बी-हैवी शीरे का उत्पादन किया। 2019-20 में 26 मिलों ने किया, जबकि 2020-21 में 60 चीनी मिलों द्वारा बी-हैवी शीरे का उत्पादन लक्ष्य निर्धारित है।

आबकारी आयुक्त को दिया निर्णय लेने का अधिकार

संजय आर भूसरेड्डी का कहना है कि वर्ष 2020-21 में 533.50 लाख क्विंटल शीरा उत्पादन का अनुमान है, जिससे देशी मदिरा के लिए आरक्षित शीरे की आवश्यकता 96.77 लाख क्विंटल आंकी गई है। गन्ने के रस से एथनाल निर्माण में निवेश प्रोत्साहन के लिए नई इकाइयों को तीन वर्ष के लिए आरक्षित शीरे से छूट दी गई है। उत्तर प्रदेश में शीरे की आवश्यकता के लिए पर्याप्त शीरा उपलब्ध होने पर निर्यात की अनुमति दी जाएगी। शीरा आधारित लघु इकाइयों को शीरे का आवंटन उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण अधिनियम, 1964 के तहत किया जाएगा। शीरा आधारित नई इकाइयों में एक लाख क्विंटल शीरा प्रतिवर्ष की मांग वाली इकाइयों के मामले में निर्णय लेने का अधिकार आबकारी आयुक्त को दिया गया है।

Story Loader