
Covid 19 : उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 1918 लोगों की मौत हो चुकी है
लखनऊ. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अगस्त माह में औसतन हर दिन 3500 से अधिक संक्रमण के मामले आ रहे हैं। इसकी एक वजह कोरोना जांच के आंकड़ों का बढ़ना भी है। प्रतिदिन करीब 80-90 हजार के बीच सैंपल्स की जांच की जा रही है। अब तक करीब 28 लाख सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मरीज की हालत को देखते हुए उसे या तो अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है या फिर होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। तमाम कवायदों के बीच इस बीच सूबे में मौत के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। कोरोना वायरस प्रदेश में हर दिन तकरीबन 30 से अधिक लोगों की जान ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 61 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1918 पहुंच गई है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दुनिया में हर 15 सेकेंड में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो रही है। हर एक घंटे में 247 और 24 घंटों में करीब 5900 लोगों की जान जा रही है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद गुरुवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 61 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या 1918 पहुंच गई है। इसके अलावा जो लोग संक्रमण के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं, उनकी संख्या बढ़कर अब 63,402 हो गई है। बुधवार को यूपी में कोरोना के 4154 नए मामले आए थे और 40 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी।
Published on:
06 Aug 2020 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
