
पुलिस के सामने हुई जमकर युवक की पिटाई
लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के 2 गुटों में जमकर हुई मारपीट। पुलिस के सामने हुई जमकर युवक की पिटाई। पिछले दिनों भी हुआ था विश्वविद्यालय परिसर में विवाद। पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई, उसी लापरवाही को लेकर आज फिर आमने सामने आए छात्र। लखनऊ विश्वविद्यालय में जमकर छात्रों के दो गुटों में हुआ विवाद, एक युवक की हुई पिटाई।।
थाना हसनगंज घेराव करने पहुंचे छात्र
लखनऊ विश्वविद्यालय में हुए विवाद के बाद थाना का हुआ घेराव। पुलिस ने छात्रों के गुटों में से एक गुट को पकड़ भेजा था थाना, ऐसा लगा था आरोप। छात्रों के थाना का घेराव होते ही मौके पर पुलिस गई पीएसी बल।पीएसी बल पहुंचते ही थाना का घेराव कर रहे छात्रों को किया तीतर बितर। सड़कों पर छात्र आगे हंगामा करते आए नजर, पीछे पीछे नजर आई पुलिस। हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में हुआ था छात्रों के गुटों में विवाद।
Published on:
29 Sept 2023 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
