लखनऊ. राजधानी के डफरिन अस्पताल में 20 बेड का डीलक्स वार्ड बनाने का शासन से बजट पास हो गया है। इसके चलते नए वार्ड में लोहे की चारपाई की जगह ट्रॉली वाला बेड और माड्यूलर लेबर की रूम की सुविधा मिलेगी। पर इसके लिए मरीजों को अच्छी रकम भी चुकानी पड़ेगी। हालाकि जानकारी के मुताबिक इस बात का दवा किया जा रहा है कि डीलक्स वार्ड के रूम की फीस प्राइवेट अस्पताल के मुकाबले कम होगी।