
Lucknow Metro
लखनऊ। राजधानी की नयी लाइफ लाइन बनी लखनऊ मेट्रो पिछले दो दिन से हॉट टॉपिक बनी हुई है। नया सफर और नए अनुभव लेने की होड़ में भी कुछ लोग अपनी हरकत से बाज़ नहीं आये। लगातार मेट्रो प्रशासन लोगों से मेट्रो परिसर और ट्रेन को साफ़ और स्वच्छ रखने की अपील कर रहा है। पहले दिन आठ मेट्रो स्टेशन के बीच 20 किलो पान मसाला जब्त हुआ है।
सबसे अधिक ट्रांसपोर्ट नगर और चारबाग पर जब्त
लखनऊ मेट्रो जनता के लिए पहले दिन 6 सितम्बर को शुरू हुई है। पहले दिन मेट्रो में 31,688 लोगों ने सफर किया और करीब 8 हज़ार कार्ड बाइक और 16 लाख का राजस्व मिला। लेकिन इसमें कई यात्री आये जो अपने साथ पान पसाला, सिगरेट, तम्बाकू, माचिस, लाइटर जैसे सामान लाए। मेट्रो सुरक्षा कर्मियों ने जांच के दौरान इन सामानों को प्लेटफार्म तक लेजाने की अनुमति नहीं दी गयी। प्रतिबंधित सामान सबसे अधिक चारबाग और ट्रांसपोर्ट नगर में जब्त किया गया।
पहले कहा पान थूको फिर आओ मेट्रो में !
मेट्रो स्टेशन पर सिर्फ पान पसाले के पैकेट ही नहीं जब्त किये बल्कि जो लोग मसाला खा रहे थे उन्हें उसे थूक कर आने के बाद ही सफर करने दिया गया। अंशुल श्रीवास्तव ने कहा कि 'वैसे तो मैं पान मसाला नहीं खाता लेकिन दोस्त ने मीठा पान खिला दिया था और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन छोड़ दिया दिया। मुझे सिंगार नगर जाना था। ऊपर पहुंचा तो सुरक्षा कर्मियों ने पान थूक के आने की बात कही। मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ।
मेट्रो की इसी पहल से शायद सिगरेट छूट जाए !
रामसागर उपाध्याय अपनी बच्ची और पत्नी को मेट्रो में घुमाने ले गए थे। स्टेशन पर बच्ची और पत्नी लेडीज के लिए बनी एंट्री से गए और वे पुरुष वाली से। उन्होंने कहा कि लाइन कम होने के चलते चेकिंग के बाद मेरी पत्नी और बेटी मेरा वेट कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मेरी जेब से सिगरेट की डिब्बी और लाइटर निकली जिसे सुरक्षा कर्मी ने अंदर ले जाने से मना कर दिया। सब मेरी ओर देखें लगे थे। मेरी बेटी और पत्नी भी। शायद वो मेरी वजह से शर्मिंदा हो रहे थे। मेरी नाके में दुकान है। मेरी पत्नी ने कहा कि मैं मेट्रो से ही सफर किया करूँ ताकि मेरा सिग्रेट पीना कम हो जाए।
लोगों ने किया पूरा सहयोग
लखनऊ मेट्रो के सिक्योरिटी ऑफिसर दिलीप सिंह पवार ने कहा कि फिलहाल किसी तरह कोई पैनल्टी नहीं लगाई गयी है। सभी यात्रिओं ने पान मसाला न लेजाने का अनुरोध किया जा रहा है। पहले दिन करीब 20 किलो प्रतिबंधित समान जब्त हुआ है। चारबाग में 6 किलो और ट्रांसपोर्ट नगर में 4 किलो सामान जब्त हुआ है। लोगों ने खुद भी सहयोग किया है। हम चाहते हैं वे अपने आप और मेट्रो दोनों का ख़याल रखें। पान मसाला, सिगरेट आदि प्रतिबंधित चीज़ों को परिसर में न लाएं।
राजनेता सुधरने का नाम नहीं ले रहे !
राजनेताओं के कानों में तो जूं तक नहीं रेंग रही है। 4 सितम्बर को ट्रांसपोर्ट नगर से अवध चौराह तक सभी मेट्रो पिलर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर चिपका दिए। भाजपा की ओर से कहा गया कि ये पोस्टर एजेंसी द्वारा लगाए गए हैं और उन्हें हटवाया जाएगा। पर 3 दिन बाद भी ऐसा न हो सका।
Updated on:
07 Sept 2017 04:59 pm
Published on:
07 Sept 2017 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
