Video: 2 हजार की नोटबंदी पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने BJP पर साधा निशाना, बोले-BJP के सारे वादे झूठे
2000 Note: सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने 2000 के नोट बंद होने पर BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “नोटबंदी के समय BJP के किये सारे वादे झूठे हैं। BJP जनता को लाइन में लगाकर उसका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाना चाहती है।”