17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Alankrita Singh : योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : 2008 बैच की IPS महिला अफसर अलंकृता सिंह को किया निलंबित, जानिए क्या थी वजह

IPS Alankrita Singh : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का अपराध, भ्रष्टाचार व लापरवाही को लेकर अफसरों के खिलाफ शुरू से ही कड़ा रुख रहा है। योगी 1.0 सरकार में साल 2017 से लेकर साल 2022 के दौरान करीब डेढ़ दर्जन आईपीएस और छह आईएएस को निलंबित किया गया था। सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल में भी अधिकारियों के खिलाफ वहीं रवैया जारी है।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Apr 27, 2022

ips.jpg

IPS Alankrita Singh : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2008 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है। निलंबित की गईं आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह महिला एवं बाल सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए बिना अवकाश लिए लंदन गईं थीं। सीएम योगी ने अनुशासनहीनता के चलते आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है। अलंकृता सिंह पर आरोप है कि वो बिना छुट्‌टी स्वीकृत कराए ऑफिस नहीं आ रही थीं। इसकी रिपोर्ट तलब होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने अलंकृता सिंह को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है।

अक्टूबर 2021 से थीं गायब

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी हुए आदेश में लिखा है कि 19 अक्टूबर 2021 को कार्यालय में उपस्थित नहीं थीं। इसके बाद से इसके बाद वो लगातार अनुपस्थित बनी रही है। एसीएस होम के मुताबिक अलंकृता सिंह ने विदेश जाने की शासकीय स्वीकृति भी नहीं ली गई थी। इसको अनुशासनहीनता माना गया है।

तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

अपर मुख्य सचिव होम अवनीश अवस्थी ने अपने पत्र में यह भी लिखा अलंकृता सिंह ने अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरती है। इसलिए अलंकृता सिंह को अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1969 के नियम 3 द्वारा दिए गए अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

पुलिस मुख्यालय से की गईं अटैच

आईपीएस अलंकृता सिंह अपनी निलंबन अवधि में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, यूपी लखनऊ से संबद्ध रहेंगी। इस पत्र पर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी का नाम है। अलंकृता सिंह जब आईपीएस अधिकारी बनी थीं. तब उन्होंने काफी बच्चों को प्रेरित किया था।