
फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम से बताया कि रेलवे के लगभग 21 हजार कुली 19 जोन में काम कर रहे हैं और रेलवे के नियमानुसार के हिसाब से ये सभी विभागीय कार्य करने की दक्षता भी रखते हैं।
उन्होंने उपमुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उनकी इस मांग को प्रधानमंत्री और रेल मंत्री तक पहुंचाया जाए। उप मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को सही पटल पर पहुंचाने का आश्वासन दिया।
ये है फेडरेशन की मांग
नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवे पोर्टर्स, वेंडर एंड बेयरर्स के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर प्रदेश के 21 हजार कुलियों को रेलवे कर्मचारी के रूप में नियुक्त किए जाने की मांग उठाई।
19 जोन-21 हजार कुली
फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि रेलवे के 19 जोन में लगभग 21 हजार कुली कार्यरत हैं और रेलवे के नियमानुसार, वे सभी विभागीय कार्य करने की दक्षता रखते हैं।
उप मुख्यमंत्री ने दिया ये आश्वासन
फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उनकी इस मांग को प्रधानमंत्री और रेल मंत्री तक पहुंचाया जाए। उप मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को सही पटल पर पहुंचाने का आश्वासन दिया।
Published on:
27 Oct 2023 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
