
यूपी में बनेंगे 222 सीएनजी स्टेशन, स्वच्छ ईंधन के लिए 783100 बांटे जाएंगे पीएनजी कनेक्शन
लखनऊ. प्रदूषण के दुष्प्रभाव से निपटने के लिए सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में सीएनजी (कम्प्रेस नेचुरल गैस) और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) के नेटवर्क का मजबूत जाल बिछाने की शुरुआत कर दी। सरकार की इस पहल से सीएनजी गाड़ियों में एक शहर से दूसरे शहर का सफर करना जल्द ही काफी आसान हो जाएगा। लक्ष्य के मुताबिक सरकार अगले आठ सालों के अंदर पूरे प्रदेश में 222 सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन और सात लाख तिरासी हजार एक सौ घरों में पीएनजी कनेक्शन का तानाबाना बुन देगी। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिटी गैस वितरण परियोजनाओं की शुरुआत की, जिसके बाद इस लक्ष्य को पाने की दिशा में काम शुरू हो गया। सीएनजी और पीएनजी के शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर विश्वविद्यालय में मौजूद रहे।
इस परियोजना के तहत अयोध्या, रायबरेली और सुल्तानपुर समेत प्रदेश के 26 और शहरों में सीएनजी और पीएनजी के नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा। इसका सबसे बड़ा प्रभाव पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पड़ेगा। क्योंकि सीएनजी के विस्तार से बसों का संचालन आसान होगा और प्रदूषण पर भी काफी हद तक लगाम लगाई जा सकेगी। इसके साथ ही इस क्षेत्र में निवेश से हजारों से लोगों को रोजगार भी मिलेगा और तमाम दूसरे क्षेत्रों को भी इससे फायदा होगा।
कहां होंगे कितने पीएनजी कनेक्शन
बुलंदशहर-अलीगढ़ और हाथरस में 144000, प्रयागराज-भदोही और कौशांबी में 59000, अमेठी-प्रतापगढ़ और रायबरेली में 18000, औरेया-कानपुर देहात और इटावा में 118800, अयोध्या और सुल्तानपुर में 4000, गोरखपुर-संतकबीरनगर और कुशीनगर में 178200, मेरठ-मुजफ्फरनगर और शामली में 106000, मुरादाबाद क्षेत्र में 154800, उन्नाव में 3000 पीएनजी कनेक्शन बांटे जाएंगे।
कहां खुलेंगे कितने सीएनजी पंप
बुलंदशहर-अलीगढ़ और हाथरस में 46, प्रयागराज-भदोही और कौशांबी में 24, अमेठी-प्रतापगढ़ और रायबरेली में 20, औरेया-कानपुर देहात और इटावा में 27, गोरखपुर-संतकबीरनगर और कुशीनगर में 36, मेरठ-मुजफ्फरनगर और शामली में 36, मुरादाबाद क्षेत्र में 27, अयोध्या और सुल्तानपुर में 4, उन्नाव में दो सीएनजी पंप खोले जाएंगे।
यहां जल्द मिलेगी सुविधा
फैजाबाद, सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, इलाहाबाद सिटी, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद , अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, उन्नाव जिला, कौशांबी, कुशीनगर, संतकबीरनगर, हाथरस, संतरविदास नगर और गोरखपुर जिलों में सीएनजी सुविधा जल्द मिल जाएगी। जबकि लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ सिटी, मथुरा सिटी, फिरोजाबाद, वाराणसी नगर, झांसी और नोएडा में सीएनजी की सुविधा पहले से ही मिल रही है।
Published on:
22 Nov 2018 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
