8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 PCS अफसरों के रातोंरात तबादले, कई एडीएम-एसडीएम भी बदले

Transfer of PCS officers:सरकार ने रातोंरात राज्य में 23 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। सीएम की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने देर रात इसके आदेश जारी किए हैं। इनमें कई जिलों के एडीएम और एसडीएम भी शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Dec 10, 2024

Teacher Transfer

Teacher Transfer

Transfer of PCS officers: सरकार ने रातोंरात 23 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें कई एडीएम और एसडीएम भी शामिल हैं। उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी पर कार्मिक विभाग के उप सचिव अनिल जोशी ने सोमवार रात तबादला आदेश जारी किया है। शिव कुमार बरनवाल को एडीएम पिथौरागढ़ से बाल संरक्षण आयोग देहरादून का सचिव बनाया गया है। अरविंद कुमार पांडेय को एडीएम टिहरी और कृष्ण कुमार मिश्रा को एडीएम देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। प्यारे लाल शाह को एडीएम उत्तरकाशी बनाया गया है। अनिल गर्ब्याल को एडीएम पौड़ी बनाया गया है। रजा अब्बास को सचिव सूचना आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। युक्ता मिश्रा को सूचना आयोग में उपसचिव और सौरभ असवाल को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है।

गोपाल चौहान को ये जिम्मा

शासन ने रातोंरात 23 पीसीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। जितेंद्र कुमार से नगर आयुक्त रुड़की का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया गया है। वह अब डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार का मूल पदभार ही संभालेंगे। गोपाल सिंह चौहान को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी, राकेश तिवारी को नगर आयुक्त रुड़की, शालिनी नेगी को डिप्टी कलेक्टर टिहरी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट खेलते खिलाड़ी की मैदान में मौत, बैटिंग के दौरान आया हार्ट अटैक

ऋचा सिंह डिप्टी कलेक्टर नैनीताल

शासन ने ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, कुश्म चौहान को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, सोनिया पंत को महाप्रबंधक प्रशासन परिवहन निगम एवं स्टाफ अफसर-अध्यक्ष राजस्व परिषद देहरादून बनाया गया है। चतर सिंह चौहान को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर, राहुल शाह को पिथौरागढ़, मोनिका को चंपावत, रेखा कोहली को पिथौरागढ़, प्रमोद कुमार को बागेश्वर, गौरव चटवाल को देहरादून, नवाजिश खलीक को नैनीताल, श्रेष्ठ गुनसोला को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है।