22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटों में मिले 273 नये कोरोना संक्रमित, यूपी में कुल 6352 केस

- प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 25, 2020

24 घंटों में मिले 273 नये कोरोना संक्रमित, यूपी में कुल 6352 केस

24 घंटों में मिले 273 नये कोरोना संक्रमित, यूपी में कुल 6352 केस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 273 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें बड़ी संख्या दूसरे राज्यों से आये प्रवासी कामगारों की है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6352 पहुंच गई है। इनमें 2606 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 3581 है। स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 50 फीसदी से अधिक है। सूबे में अब तक 165 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांचे गए 1636 नमूनों की सोमवार को रिपोर्ट आई, जिनमें 50 को पॉजिटिव बताया गया है। इनमें कई लोग ऐसे भी शामिल हैं, जिनकी दूसरी या तीसरी रिपोर्ट है। इनमें देवरिया के 15, आजमगढ़ के 03, बस्ती के 05, महाराजगंज का 01, हरदोई के 05, कन्नौज के 07, शाहजहांपुर का 01, लखनऊ के 02, संभल के 05 और मुरादाबाद के 02 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना अपडेट उत्तर प्रदेश
बीते 24 घंटों में नये केस- 273
कुल संक्रमित- 6352
एक्टिव केस- 2606
स्वस्थ मरीज- 3581
मौत- 165

यह भी पढ़ें : सीएम योगी के इस फैसले पर भड़के राज ठाकरे, कहा- महाराष्ट्र में अब बिना अनुमति प्रवासी मजदूरों की नहीं होगी एंट्री