
यूपी में बाहर बारिश से अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है।
Weather Alert: उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है। बारिश से कई जिलों में लोगों को राहत मिली। ल लेकिन कई जगहों पर भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। दरअसल तीसरे दिन भारी बारिश होने की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 28 हो गई है, जबकि सबसे ज्यादा प्रभावित बाराबंकी और गोंडा सहित छह जिलों में मंगलवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 48 घंटों में राज्य के सात जिलों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई और 10 अन्य जिलों में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में बहराईच और बाराबंकी के कुछ हिस्सों में 250 मिमी से अधिक बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का नया अपडेट, अब यहां होगी मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी
बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत
वहीं, राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार शाम 6 बजे तक नौ लोगों की मौत हो गई है। इसमें बिजली गिरने से पांच, अत्यधिक बारिश से दो और डूबने से एक-एक मौत शामिल है। इन मौतों में मिर्जापुर में तीन, प्रयागराज और सीतापुर में दो-दो और सुल्तानपुर और बदायूं में एक-एक मौत शामिल है।
Updated on:
13 Sept 2023 08:58 am
Published on:
13 Sept 2023 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
