21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: यूपी में भारी बारिश बनी आफत, 28 लोगों की मौत, छह जिलों में रेड अलर्ट

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश लोगों की आफत बन गई है। प्रदेश में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 13, 2023

28 people Death fromHeavy rain and red alert in six districts

यूपी में बाहर बारिश से अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है।

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है। बारिश से कई जिलों में लोगों को राहत मिली। ल लेकिन कई जगहों पर भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। दरअसल तीसरे दिन भारी बारिश होने की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 28 हो गई है, जबकि सबसे ज्यादा प्रभावित बाराबंकी और गोंडा सहित छह जिलों में मंगलवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 48 घंटों में राज्य के सात जिलों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई और 10 अन्य जिलों में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में बहराईच और बाराबंकी के कुछ हिस्सों में 250 मिमी से अधिक बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का नया अपडेट, अब यहां होगी मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी
बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत
वहीं, राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार शाम 6 बजे तक नौ लोगों की मौत हो गई है। इसमें बिजली गिरने से पांच, अत्यधिक बारिश से दो और डूबने से एक-एक मौत शामिल है। इन मौतों में मिर्जापुर में तीन, प्रयागराज और सीतापुर में दो-दो और सुल्तानपुर और बदायूं में एक-एक मौत शामिल है।