
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश में मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
योगी सरकार देगी मुआवजा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने, पानी में डूबने और अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जान गवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। चार-चार लाख रुपए मुआवजा मिलेेगा।
रायबरेली में पांच लोगों की मौत
बागपत, इटावा, उन्नाव, आगरा और बलिया में बिजली गिरने से एक-एक, जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज, गाजीपुर में दो-दो और मैनपुरी में चार लोगों की मौत हुई है। पानी में डूबने से संत कबीर नगर में एक, बदायूं में दो, बरेली में चार और रायबरेली में पांच लोगों की मौत हुई है। अतिवृष्टि से एटा, कन्नौज, कौशाम्बी में एक-एक और मुजफ्फरनगर में दो लोगों की मौत हुई है।
इन 20 जिलों में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, अमरोहा, मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत हैं।
Published on:
10 Jul 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
