24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather update: यूपी में 24 घंटे में बारिश से 34 की मौत, योगी सरकार देगी मुआवजा; जानें मिलेंगे कितने रुपए?

UP Weather update: यूपी में झमाझम बारिश हो रही है। 24 घंटे में यूपी में 34 लोगों की मौत हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त की। यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि यूपी में 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 17, पानी में डूबने से 12 और अतिवृष्टि से 5 लोगों की मौत हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Jul 10, 2023

yogi_ji.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश में मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

योगी सरकार देगी मुआवजा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने, पानी में डूबने और अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जान गवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने के निर्देश द‌िए हैं। चार-चार लाख रुपए मुआवजा मिलेेगा।

रायबरेली में पांच लोगों की मौत
बागपत, इटावा, उन्नाव, आगरा और बलिया में बिजली गिरने से एक-एक, जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज, गाजीपुर में दो-दो और मैनपुरी में चार लोगों की मौत हुई है। पानी में डूबने से संत कबीर नगर में एक, बदायूं में दो, बरेली में चार और रायबरेली में पांच लोगों की मौत हुई है। अतिवृष्टि से एटा, कन्नौज, कौशाम्बी में एक-एक और मुजफ्फरनगर में दो लोगों की मौत हुई है।

इन 20 जिलों में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, अमरोहा, मुरादाबाद समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत हैं।