लखनऊ. अगर आप से कोई कहे कि चार साल की बच्ची झूठ बोलकर अपने मायके जाने की जिद करें तो आप को सुनकर थोड़ा अचंभव जरूर लगेगा। लेकिन यह बात सच है। पत्रिका आप को वीडियो के जरिये दिखा रहा है कि इतनी छोटी सी उम्र में इस मासूम बच्ची ने जिद करके सैकड़ों लोगों को टकटकी लगाने पर मजबूर कर दिया। चार साल की बच्ची बार-बार अपने मायके जाने की धमकी दे रही थी।
आप को बता दें मौका था मजदूर दिवस का इस अवसर पर यूपी प्रेस क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का गायन और नृत्य के जरिये जमकर प्रदर्शन किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का खूब दिल जीता। इस बीच चार साल की अंशिका गुप्ता ने 'झूठ बोले कौआ काटे' गाने पर ऐसा डांस किया कि सब दांतों तले उंगलिया दबाने पर मजबूर हो गए। बच्ची की प्रतिभा देखकर हर कोई हैरान था।
कार्यक्रम को यूपी वर्किंग यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन ने आयोजित किया था जिसमें हसीब सिद्दीकी, महामंत्री पी के तिवारी, यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह और सचिव जे पी तिवारी के अलावा वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित थे।