
देहरादून में पुलिस ने अवैध डांस बार और क्लब का भंडाफोड़ किया है
Illegal dance bar exposed:अवैध रूप से चल रहे डांस बार और क्लब का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। उत्तराखंड के देहरादून में ये हाईप्रोफाइल मामला पकड़ में आया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी को अवैध रूप से संचालित पार्टी की गोपनीय सूचना मिली थी। देर रात पुलिस और आबकारी टीम के साथ एक निजी आवास पर छापा मारा तो मौके से 40 युवक और 17 युवतियां नशे में मदहोश मिली। उसके बाद टीम ने बार में छापा मारकर भारी मात्रा में इंपोटेड शराब बरामद की। देहरादून के गजियावाला डांडा गांव स्थित एक पार्टी हॉल में देर रात पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी में इस अवैध डांस बार का खुलासा हुआ है। इस दौरान टीम ने अवैध रूप से चल रहा बार और डांस क्लब पकड़ा। पुलिस ने 40 युवकों सहित 17 युवतियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया हैकि इस अवैध डांस बार का संचालन रजनी केसवाल नाम की महिला कर रही थी। उसी ने ही महफिल सजाकर युवक और युवतियों का बार में फीस लेकर आमंत्रित किया था। वहीं, 40 युवकों और 17 युवतियों को भी पकड़ा। साथ ही इनका चालान भी किया गया। मुख्य आरोपी रजनी केसवाल समेत पांच लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
देहरादून पुलिस को इस स्थान पर अवैध डांस बार संचालित होने की लंबे समय से सूचना मिल रही थी।एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने फील्डिंग सजाते हुए इस हाईप्रोफाइल मामले का खुलासा किया। इस दौरान युवक और युवितयां अवैध रूप से पार्टी करते पाए गए। वहां भारी मात्रा में विदेशी शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद हुई। मौके पर टीम ने पूछताछ कर भवन स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Published on:
24 Nov 2024 04:52 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
