31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4.5 किलोमीटर का ये मार्ग होगा, पूर्व मंत्री अखिलेश दास के नाम

डॉ अखिलेश दास गुप्ता के पिता व प्रदेश के पूर्व सीएम बाबू बनारसी दास के नाम पर वॉर्ड का नाम रखा गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

Oct 22, 2017

Dr Akhilesh Das

Akhilesh Das

लखनऊ। राजधानी के पूर्व मेयर, केंद्रीय मंत्री और कोंग्रस नेता रहे डॉ अखिलेश दास के नाम पर 4. 5 किलोमीटर सड़क का नाम होगा। लखनऊ नगर निगम ने इस नामकरण की तैयारी कर ली है। 23 अक्टूबर को डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा इसका लोकार्पण करेंगे।

गोमती नगर, अंबेडकर चौराहे से सिटी मॉन्टेसरी स्कूल होते हुए दयाल पैराडाइज तक की सड़क, डॉ. अखिलेश दास गुप्ता के नाम से जानी जाएगी। अभी तक इसे बाईपास रोड के नाम से जाना जाता था।

शिक्षा जगत और खेल क्षेत्र में दिया था विशेष योगदान

इस साल 12 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने डॉ अखिलेश दास का निधन हुआ था। उन्होंने राजधानी के मेयर होने के दौरान नए लखनऊ का सपना देखा था। 1993 से नवंबर 1995 तक वे लखनऊ के मेयर रहे। अपने कार्यकाल में और उसके बाद शिक्षा जगत और खेल क्षेत्र में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। यूनिवर्सिटी, कई कॉलेज और अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी का निर्माण भी करवाया। निगम सदन में पार्षदों को पहला पजेर देने वाले भी डॉ अखिलेश दास ही थे। राजनीति में भी उनका कद काफी बड़ा रहा। इसके साथ व्यवसाये क्षेत्र में भी शहर भर में इनके कई होटल और बिल्डिंग हैं।

ये भी पढ़ें - स्पेशल - पेजर के 'ज़माने' के मेयर थे अखिलेश दास

पिता के नाम पर वार्ड
डॉ अखिलेश दास गुप्ता के पिता व प्रदेश के पूर्व सीएम बाबू बनारसी दास के नाम पर वॉर्ड का नाम रखा गया है।

डॉ अखिलेश दास गुप्ता साल 2009 की कांग्रेस सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री थे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और डॉ अखिलेश दास गुप्ता की पत्नी अल्का दास गुप्ता और उनके बेटे विराज सागर दास की मौजूदगी में सड़क का नया नामकरण किया जाना है।

नगर आयुक्त उदयराज सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी अल्का दास गुप्ता ने सड़क के नामकरण का प्रस्ताव दिया था, जिसे नगर निगम ने मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader

बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग