17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSSSC Recruitment: यूपी मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा के लिए 45857 अभ्यर्थि हुए शॉर्टलिस्ट, 24 सितंबर को होगी परीक्षा

UPSSSC Recruitment: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य सेविका के 2693 सीटों पर भर्ती के लिए 45857 उम्मीदवारों को पात्र पाया है। इन पदों के लिए परीक्षा 24 सितंबर कराई जाएगी।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Aug 18, 2023

UPSSSC Recruitment

UPSSSC Recruitment 2023

UPSSSC Recruitment: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य सेविका के 2693 सीटों पर भर्ती के लिए 45857 उम्मीदवारों को पात्र पाया है। बुधवार को आयोग अध्यक्ष प्रवीर कुमार के अध्यक्ष में हुई बैठक में इस लिस्ट को अप्रूव किया गया। बता दें, इन पदों के लिए परीक्षा 24 सितंबर कराई जाएगी। आयोग सचिव अवनीश सक्सेना ने सूची जारी कर दिया है, जिसे हम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं। अभ्यर्थियों की सूची में 939 महिला अभ्यर्थियों ने जेंडर कॉलम में महिला के स्थान पर पुरुष लिख दिया है। इस तरह की गलती करने वाले अभ्यर्थियों को सुधार करने का मौका दिया गया है। वे 28 व 29 अगस्त को आयोग ऑफिस आ कर प्रमाण पत्र दिखा इसे ठीक करा सकती हैं। इसके बाद किसी को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो एक गलत जवाब पर अंक काटे जाएंगे। कुल 100 प्रश्नों के लिए 100 अंक होंगे। इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में मुख्य सेविका की भूमिका, जिम्मेदारियां, विवाह, परिवार, जाति-लिंग की असमानता, धर्म और भाषाओं के बारे में पूछा जाएगा। साथ ही सामाजिक समस्याएं, विशेष रूप से बच्चों व महिलाओं से संबंधित मुद्दे, जनसंख्या वृद्धि और नियंत्रण, गरीबी, दहेज, घरेलू हिंसा, तालाब, अंतर और अंतर पीढ़ी संघर्ष जातिवाद के बारे में भी सवाल पूछे जाएंगे।