25 नवंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की गरीब जनता के स्वास्थ्य और भोजन के स्वाद से जुड़ी एक खास योजना शुरू की 'समाजवादी नमक' योजना। समाजवादी नमक को पायलट प्रोजेक्ट के तौर 10 जिलों में शुरू किया जाएगा। इस सरकारी योजना के तहत गरीब लोगों को आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जाना है। पहले चरण में जिन 10 जिलों में समाजवादी नमक बंटे जायेंगे वे हैं- लखनऊ, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, फैजाबाद, संतकबीरनगर, मऊ।