20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की मौजूदगी में तेंदुए ने गांववालों पर किया हमला, पांच  घायल

पूरी रात काम्बिंग करता रहा वन विभाग,दहशत में जागते रहे लोग

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Rastogi

Jan 31, 2016

रामपुर. शहर से सटे हुए थाना भोट क्षेत्र में तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इसमें पांच ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं, मौके पर पहुंंचे पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गये। लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। हालांकि, गांववालों में रात भर दहशत का माहौल बना रहा और ग्रामीणों ने रात जागकर गुजारी। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने तेंदुए को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली।

रामपुर का सीमावर्ती क्षेत्र पहाड़ी जंगलों से घिरा हुआ है। इससे अक्सर यहां जंगली जानवर आ जाते हैं। पीपली वन, डंडिया वन के घने जंगल जिले में ही हैं। रामपुर शहर से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाना भोट इलाके के गांव धनुपुरा के जंगल में अपने खेत में खाद छिड़क रहे 45 वर्षीय ग्रामीण निहालुद्दीन पर अचानक तेंदुए ने हमला बोल दिया। तेंदुए के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी जानकारी गांववालों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंच गई।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ हमला
शुरुआत में गांववालों की बात पर पुलिस टीम ने यकिन नहीं किया, लेकिन थोड़ी गांववाले पास के गांव मिलक मिर्जा फैयाज के पास एक बाग में पुलिस को लेकर पहुंचे तो वहां छिपे तेंदुए ने एक बार फिर पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों पर हमला कर दिया। तेंदुए के इस हमले में साहिब और जुम्मा सहित 3 अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं, मामूली तौर पर इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए के हमले में घायल हुए ग्रामीण जुम्मा निवासी मिलक बादुल्ला व निहालुददीन निवासी धनुपुरा और साहिब निवासी मिलक मिर्जा फैयाज व एक अन्य को इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया। वहीं, हमला करने के बाद तेंदुआ फौरन वहां से भागकर गांव मिलक मिर्जा फैयाज से होता हुआ कहीं जंगलों में गायब हो गया।

बिछाया गया जाल
इस घटना की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को गिरफ्त में लेने के लिए जंगल में पिंजरा लगाया गया और पिंजरे में एक बकरी को भी बांधा गया। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में घूम-घूमकर कॉम्बिंग की। वहीं, ग्रामीणों ने भी अपनी जान की सुरक्षा के लिए जगह-जगह आग जलाकर तेंदुए की तलाश में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी।

दहशत में है गांव के लोग
वहीं, तेंदुए के हमले की खबर आग की तरह फैल गई। कई गांवों में लोगों ने रात जागकर गुजारी। कई गांवों में दहशत का माहौल है। तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग हरकत में आ गया। तेंदुए को पकड़ने के लिए आला अधिकारियों का मौके पर पहुंचने का सिलसिला रात भर जारी रहा। वहीं, वन विभाग और ग्रामीणों की मदद के लिए पुलिस के अधिकारी भी समय-समय पर अपना सहयोग देते नजर आये।

ये भी पढ़ें

image