देश के मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बुधवार को पांच राज्यों (उत्र प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। आपको बता दें कि पांच राज्यों की कुल 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इन चुनावों में करीब 16 करोड़ मतदाता वोट करेंगे जिनके लिए कुल 1.85 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इस बार के विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग कुछ नई बातें लागू करने की तैयारी कर चुका है, ताकि राजनीति की तस्वीर थोड़ी बेहतर हो सके। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही बातें जो इस चुनाव में होंगी खास...