26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 वीडियो: यूपी में मची है तबाही, लेकिन मजा लेने वालों की कमी नहीं

People Reaction on UP Electricity Strike: बिजली ना आने पर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम और कार्टून शेयर कर रहे हैं। जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पांएगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Mar 19, 2023

blackout.jpg

उत्तर प्रदेश में 65 घंटे बाद अब बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। रविवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत संघर्ष समिति के साथ बैठक की और उन्हें आश्वासन दिया कि कर्मचारियों पर हुआ एक्शन वापस लिया जाएगा। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने अपना आंदोलन वापस लेने का ऐलान किया है।

बिजली कर्मचारियों ने गुरुवार रात यानी कि 16 मार्च को 10 बजे से हड़ताल शुरू किया था। अब जहां एक तरफ लोग बिजली के ना आने से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग मीम बनाकर यूपी के बिजली विभाग का मजाक उड़ा रहे हैं।

लोगों ने ट्विटर हैंडल पर तरह तरह के वीडियो मीम को शेयर किया है। उनमें से एक है शक्तिमान सीरियल का ‘अंधेरा कायम रहे’ वाला डायलॉग।

बिजली का इंतजार कर रहे लोगों के सब्र का बांध टूटने को हो रहा है। इसी सिलसिले में लोगों ने ‘हीना’ मूवी के ‘देर न हो जाए’ गाने लगाकर ये जताया है कि उन्हें बिजली का कितना इंतजार है।

पिछले 65 घंटों से यूपी में लाइट ना होने की वजह से लोगों के घर के इंवर्टर डिस्चार्ज हो गए हैं। उन्होंने अब घर में उजाला करने के लिए लालटेन, मोमबत्ती और दीया का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। फिर ऐसी परिस्थिति में ‘तानसेन’ फिल्म का ‘दिया जलाओ’ गाना कैसे छूट सकता है।

सिर्फ इतना ही नहीं, मीम की दुनिया में लोगों ने लाइट आने की खुशी में भी मीम शेयर किया है।

लोगों ने बिजली विभाग के सिस्टम का मजाक उड़ाया है।