
उत्तर प्रदेश में 65 घंटे बाद अब बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। रविवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत संघर्ष समिति के साथ बैठक की और उन्हें आश्वासन दिया कि कर्मचारियों पर हुआ एक्शन वापस लिया जाएगा। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने अपना आंदोलन वापस लेने का ऐलान किया है।
बिजली कर्मचारियों ने गुरुवार रात यानी कि 16 मार्च को 10 बजे से हड़ताल शुरू किया था। अब जहां एक तरफ लोग बिजली के ना आने से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग मीम बनाकर यूपी के बिजली विभाग का मजाक उड़ा रहे हैं।
लोगों ने ट्विटर हैंडल पर तरह तरह के वीडियो मीम को शेयर किया है। उनमें से एक है शक्तिमान सीरियल का ‘अंधेरा कायम रहे’ वाला डायलॉग।
बिजली का इंतजार कर रहे लोगों के सब्र का बांध टूटने को हो रहा है। इसी सिलसिले में लोगों ने ‘हीना’ मूवी के ‘देर न हो जाए’ गाने लगाकर ये जताया है कि उन्हें बिजली का कितना इंतजार है।
पिछले 65 घंटों से यूपी में लाइट ना होने की वजह से लोगों के घर के इंवर्टर डिस्चार्ज हो गए हैं। उन्होंने अब घर में उजाला करने के लिए लालटेन, मोमबत्ती और दीया का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। फिर ऐसी परिस्थिति में ‘तानसेन’ फिल्म का ‘दिया जलाओ’ गाना कैसे छूट सकता है।
सिर्फ इतना ही नहीं, मीम की दुनिया में लोगों ने लाइट आने की खुशी में भी मीम शेयर किया है।
लोगों ने बिजली विभाग के सिस्टम का मजाक उड़ाया है।
Published on:
19 Mar 2023 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
