12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या फैसले के बाद बढ़ाई गई मंत्रियों समेत 59 लोगों की सुरक्षा, बसपा से निष्कासित विधायक का भी नाम शामिल

सुप्रीम कोर्ट का एतिहासिक फैसला आने के बाद अब अयोध्या प्रकरण से जुडे़ पक्षकारों, धर्माचार्यों व मंत्रियों सहित 59 लोगों को मुहैया सुरक्षा में बदलवा किया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 12, 2019

लखनऊ. सुप्रीम कोर्ट का एतिहासिक फैसला आने के बाद अब अयोध्या प्रकरण से जुडे़ पक्षकारों, धर्माचार्यों व मंत्रियों सहित 59 लोगों को मुहैया सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। इनमें से कईयों की सुरक्षा बढ़ाई गई है, तो कुछ की बरकार रखी गई है। मंत्री सुरेश राणा की सुरक्षा वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड प्लस कर दी गई है। वहीं संगीत सोम की सुरक्षा भी वाई से जेड प्लस कर दी गई है। मंत्री नंद गोपाल नंदी को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड के पक्षकार जुफर फारुकी की सुरक्षा भी बढ़ाकर वाई प्लस कर दी गई है। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को भी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्हें पहले सामान्य श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी।

ये भी पढ़ें- अयोध्या फैसले के चलते यूपी सरकार के आदेश के बावजूद खुले यूपी में इतने स्कूल, होगी कार्रवाई

सुरक्षा बढ़ाने की वजह कमलेश तिवारी हत्याकांड भी-
सुरक्षा बढ़ाने के कारण में कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद खुले कई राज को भी बताया जा रहा है। जांच एजेंसियों के मुताबिक हत्यारों ने कमलेश को उनके भड़काऊ बयानों के कारण मारा था। जिसके बाद कई नेताओं को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। वहीं सूत्रों का कहना है कि अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी और राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती की बढ़ी सुरक्षा को भी बरकरार रखा गया है। इनके अतिरिक्त पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय और भाजपा के नेता नरेश अग्रवाल को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। नरेश अग्रवाल के पास अभी तक केंद्र की वाई प्लस और राज्य की वाई श्रेणी की सुरक्षा थी। उन्हें अब राज्य की भी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- मस्जिद के लिए हिंदू बोले- हम देंगे जमीन, बताई यह जगहें, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद की पेशकश

बसपा से निष्कासित विधायक की भी सुरक्षा बढी़-

सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या विवाद पर मध्यस्थता के लिए नियुक्त कमेटी के तीन सदस्यों श्री श्री रविशंकर, कलीफुल्लाह और श्रीराम पंचू को दी गई सुरक्षा अब हटा ली गई है। सूत्रों की मानें तो शासन स्तर पर जिन लोगों की सुरक्षा बढ़ाई गई है, उनमें 10 ऐसे लोग हैं जिनकी सुरक्षा न्यायालय ने बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इनमें बसपा से निष्कासित विधायक रामवीर उपाध्याय भी हैं।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग