20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

33 हजार 7 सौ 69.54 करोड़ का बजट पेश, सुनिए मंगलवार का मॉर्निंग पॉडकास्ट

यूपी की तीन सीट, मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर हो रही वोटिंग खत्म हो गई है। शाम तीन बजे तक मैनपुरी में 43.93%, खतौली में 43.93% वोट पड़े थे।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nazia Naaz

Dec 06, 2022

podcast.jpeg

यूपी में आज मौसम साफ रहेगा लेकिन राज्य में ठंड बढ़ रही है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आज यूपी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि आने वाले दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है।

अब यूपी की पांच हेडलाइन्स

यूपी की तीन सीट, मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर हो रही वोटिंग खत्म हो गई है। शाम तीन बजे तक मैनपुरी में 43.93%, खतौली में 43.93% वोट पड़े थे जबकि रामपुर में मतदान की रफ्तार बेहद धीमी दिखी। वहां सिंर्फ 26.32 प्रतिशत ही वोट पड़े थे। दूसरी तरफ यूपी नगर निकाय चुनाव के मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत चेयरमैन के लिए आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गई है।

यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 33 हजार 769.54 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट में नई योजनाओं के लिए 14000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया।

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है।आशीष पर कल आरोप तय किए जाएंगे। आशीष पर चार किसानों और एक पत्रकार को अपने वाहन से कुचलने का आरोप है।

पिछले साल 3 अक्टूबर को, कथित तौर पर महिंद्रा थार चला रहे आशीष मिश्रा ने लखीमपुर खीरी में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक विरोध मार्च के दौरान चार किसानों और एक पत्रकार को कुचल दिया। उन्हें कुछ दिनों बाद ही गिरफ्तार किया गया था।

मैनपुरी लोकसभा व दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच टैक्स चोरी के मामले में राज्य कर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दी है। यूपी के करीब 71 जिलो में जीएसटी टीम ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। वहीं इस छापेमारी से टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

यूपी के कानपुर में एक महिला को उसके प्रेमी ने सुपारी किलर से अपनी आंखों के सामने मरवा दिया। महिला का प्रेमी अपनी ही गाड़ी पर बैठाकर सुपारी किलर के पास ले गया था। जहां गोली मारकर महिला की हत्या कर दी गई।

महिला शादीशुदा थी। वह अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर 5 साल से रिलेशन में थी। बताया जा रहा कि महिला ने जब प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने सुपारी देकर हत्या करवा दी।

दो ऐसी खबरें जिनको डिटेल में जानना जरूरी है

ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े एक प्रार्थना पत्र की सुनवाई आज वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में हुई। इस प्रार्थना पत्र से मां श्रृंगार गौरी केस के साथ ही ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े दूसरे 6 केस को सुनने की मांग की गई है।


कोर्ट में यह प्रार्थना पत्र मां श्रृंगार गौरी केस की लक्ष्मी देवी, सीता साहू, रेखा पाठक और मंजू व्यास की तरफ से दी गई है। कोर्ट ने इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की अगली डेट 7 दिसंबर तय की है।


वहीं, मां श्रृंगार गौरी केस के तहत ज्ञानवापी परिसर में तहखाने को तोड़कर और मलबे को हटाकर एडवोकेट कमीशन की कार्रवाई आगे बढ़ाने की मांग की गई। हाईकोर्ट के निर्देश पर सुनवाई के लिए अगली डेट 23 जनवरी 2023 तय की गई है।

यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 33 हजार 769.54 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट में नई योजनाओं के लिए 14000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया।

संबंधित खबरें

अब कहानी उस वीडियो की जो इंटरनेट दिनभर छाया रहा

बरेली के जेके स्कूल एकेडमी के टीचर गोविंद देवल की अचानक मौत हो गयी। गोविंद शनिवार को अपने घर से स्कूल ड्यूटी पर गए थे। स्कूल में प्रार्थना हो रही थी। वो वहीं पर खड़े थे। प्रार्थना खत्म होने से पहले उन्होंने अपना सीना पकड़ लिया। पास खड़े दूसरे टीचर ने पूछा, तो सिर्फ इतना बोले मैं खड़ा नहीं हो पाऊंगा। सीने में तेज दर्द है। उन्हें कुर्सी पर बैठाया गया।

इसके बाद टीचर घबरा गए। उन्हें बरेली के एक मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। शुरुआती जांच में उन्हें हार्ट अटैक आना बताया गया है।