
third grade teachers Recruitment
लखनऊ. प्रदेश में जल्द ही बेसिक स्कूलों में नए शिक्षक दिखेंगे। दरअसल अब प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यलायों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। दरअसल रिजल्ट जल्द जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने पासिंग मार्क्स में परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया है। अब लिखित परीक्षा में सामान्य और ओबीसी वर्ग को 45 फीसदी अंक पर पास किया जाएग तो वहीं एससी - एसटी अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक पर प्राप्त करने पर ही पास माना जाएगा। सरकार ने शिक्षा मित्रों के दबाव में सहायक अध्यापक भर्ती का मूल शासनादेश जारी होने के बाद पासिंग मार्क्स में फेरबदल कर सामान्य व ओबीसी वर्ग 33 फीसदी और एससी-एसटी वर्ग को 30 प्रतिशत पार्सिंग मार्क्स निर्धारित किए थे।
पिछले कई दिनों से सरकार पर रिजल्ट जारी करने का प्रेशर बन रहा था। बीएड, बीटीसी अभ्यर्थियों की ओर से भर्ती का मूल शासनादेश जारी होने के बाद पासिंग मार्क्स में किए गए परिवर्तन को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। उच्च न्यायालय ने मूल शासनादेश के अनुरूप ही पासिंग मार्क्स निर्धारित करने के आदेश दिए थे। विभाग के विशेष सचिव देवप्रताप सिंह ने पासिंग मार्क्स में संशोधन का आदेश जारी किया है। अब मूल आदेश की तरह सामान्य और ओबीसी को 45 फीसदी और एसटी-एससी को 40 फीसदी पासिंग मार्क्स पर उत्तीर्ण माना जाएगा। सामान्य व ओबीसी के अभ्यर्थियों को 150 में से 67 अंक और एससी-एसटी अभ्यर्थी 60 प्रतिशत अंक पर उत्तीर्ण होंगे।
बता दें कि सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा 27 मई को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। 248 परीक्षा केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 125745 में से 107908 (85.81 प्रतिशत) अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। 17837 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे।सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच अब अंतिम दौर में है। परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी ही शिक्षकभर्ती में आवेदन कर सकेंगे, लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
Updated on:
10 Aug 2018 04:59 pm
Published on:
10 Aug 2018 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
