
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. 69000 UP Basic Teachers Salary. उत्तर प्रदेश में 69000 नव चयनित शिक्षकों को सैलरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग ने नवनियुक्त शिक्षकों के ऑफलाइन वेरीफिकेशन का पेंच हटाने जा रहा है। अब नव नियुक्त शिक्षकों को ऑफलाइन वेरिफिकेशन की बजाय बीएसए कार्यालय में शपथ पत्र देना होगा। साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि शपथ पत्र के बाद यदि वेरीफिकेशन में कोई त्रुटि आती है तो विभाग एफआईआर कराने के साथ शिक्षकों से वसूली भी कराएगा। कोरोना काल में बेसिक शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े, इसके लिए वेतन जारी करने का आदेश दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद प्रदेश के करीब 70 हजार शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।
69 हजार शिक्षक भर्ती की पहली कॉउंसलिंग 12 अक्टूबर 2020 को हुई थी, जिसमें नियुक्ति पत्र 17 अक्टूबर को मिला था। दूसरी कॉउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर 2020 को हुई थी, जिसमें 5 दिसंबर को नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला था। लेकिन, वेरीफिकेशन के पेंच के चलते उन्हें सैलरी नहीं मिल पा रही थी। दरअसल, वर्ष 2003 के बाद का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का डेटा तो ऑनलाइन है, लेकिन इससे पहले के वर्षों के लिए ऑफलाइन वेरिफिकेशन की व्यवस्था है। बीएड व स्नातक की डिग्री का डाटा आज भी ऑनलाइन मौजूद नहीं है, जिसके चलते वेरिफिकेशन में दिक्कत आ रही थी। लेकिन, अब सभी को सैलरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
Published on:
19 May 2021 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
