
यूपी में 7 सीनियर IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नर से हटाए गए आलोक कुमार सिंह को एडीजी कानपुर में तैनाती दी गई है। वहीं बरेली जोन में पीसी मीणा को एडीजी पद पर तैनात कर दिया है। एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश का ट्रांसफर डीजीपी कार्यालय में अपर महानिदेशक के पद पर कर दिया गया है। वहीं, प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर बनाए गए हैं। ये सभी ट्रांसफर देर रात किए गए।
प्रेम चंद मीणा को बरेली जोन का नया अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया
पहले प्रशासनिक विभाग में एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रेम चंद मीणा को बरेली जोन का नया अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।
एडीजी आलोक सिंह को कानपुर जोन की जिम्मेदारी मिली
प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश को भी डीजीपी कार्यालय में एडीजी बनाया गया है। वहीं, डीजीपी कार्यालय में एडीजी आलोक सिंह को कानपुर जोन की जिम्मेदारी दी गई। कानपुर जोन के एडीजी पद पर तैनात आईपीएस भानु भास्कर को प्रयागराज के एडीजी पद पर तैनात किया गया है।
आईपीएस राज कुमार को लॉजिस्टिक्स विभाग में एडीजी बनाया गया
एडीजी बरेली जोन के पद पर तैनात रहे आईपीएस राज कुमार को लॉजिस्टिक्स विभाग में एडीजी बनाया गया है। प्रयागराज जोन में नए एडीजी की तैनाती कर दी गई है। डीजीपी कार्यालय में एडीजी ए सतीश गणेश को जीआरपी के एडीजी पद पर तैनात किया गया है।
Published on:
28 Dec 2022 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
