12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या फैसले के बाद अफवाह फैलाने वाले यह 70 लोग गिरफ्तार, यूपी डीजीपी का आया बड़ा बयान

अयोध्या फैसले के मद्देनजर यूपी प्रशासन ने सभी प्रदेशवासियों से सोशल मीडिया पर गलत बयानबाजी या पोस्ट न करने की अपील की थी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 12, 2019

DGP

DGP

लखनऊ. अयोध्या फैसले के मद्देनजर यूपी प्रशासन ने सभी प्रदेशवासियों से सोशल मीडिया पर गलत बयानबाजी या पोस्ट न करने की अपील की थी। लेकिन कुछ लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नजीतन 70 लोग गिरफ्तार हो गए और बाकी कई अन्य के खिलाफ शिकायतें आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेश ओपी सिंह ने इस पर जानकारी दी और बताया कि राज्य में पुलिस अलर्ट है खासतौर पर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। जब तक जरूरी होगा राज्य में एसी व्यवस्था बरकरार रहेगी।

ये भी पढ़ें- अयोध्या फैसले के चलते यूपी सरकार के आदेश के बावजूद खुले यूपी में इतने स्कूल, होगी कार्रवाई

होगी कार्रवाई- डीजीपी
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लगातार हमारी टीम नजर बनाए हुए हैं। पुलिस मुख्यालय में एक सोशल मीडिया इकाई बनी हुई है, जिसका नेत्रत्व पुलिस अधीक्षक के स्तर की टीम कर रहीह है। सोशल पर आपत्तिजनक पोस्ट पाए जाने पर उसे हटा दिया जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि यूपी में अफवाह फैलाने के सिलसिले में अब तक 70 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 270 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में रिपोर्ट की गई है, इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि फैसला पिछले सप्ताह आने के बावजूद प्रत्येक जिला तैयारी की उच्च स्थिति में है और अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या फैसले के बाद बढ़ाई गई मंत्रियों समेत 59 लोगों की सुरक्षा, इन्हें मिलेगी Z plus सिक्योरिटी, बसपा से निष्कासित विधायक का भी नाम शामिल

फर्जी हो पोस्ट तो इस नंबर पर करें सूचित-
उन्होंने बताया कि अफवाहों को देखते हुए एक नम्बर 8874327341 सार्वजनिक किया गया है जिस पर फर्जी पोस्ट पाए जाने पर लोग सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले सप्ताह नौ नवम्बर को अयोध्या में विवादास्पद स्थल पर राममंदिर का मार्ग प्रशस्त करने और मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन प्रदान करने वाले फैसले के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो और कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग