11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन में आए 7-7 हजार मामले, सीएम का आदेश, अब कोरोना जांच होगी केवल इतने रुपए में

यूपी में कोरोना अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। गुरुवार को पहली बार सात हजार से ज्यादा (7042) मामले सामने आए। वहीं शुक्रवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 7103 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Sep 11, 2020

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। गुरुवार को पहली बार सात हजार से ज्यादा (7042) मामले सामने आए। वहीं शुक्रवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 7103 लोगों में कोरोना (Covid 19) की पुष्टि हुई इसमें योगी सरकार के एक और मंत्री जय कुमार सिंह जैकी भी कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना की चपेट में आने वाले वह यूपी सरकार के 16वें मंत्री हैं। प्रदेश के कारागार तथा लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने शुक्रवार को खुद संक्रमित होने की जानकारी दी। उनसे पहले सरकार के 16 मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे, जिनमें दो की मृत्यु भी हो चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमित प्रयागराज से भाजपा की सांसद रीता बहुगुणा की हालत में सुधार है। वह मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत-शिवसेना विवाद: संतों की धमकी, अयोध्या न आएं उद्धव ठाकरे

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के प्रति सीएम योगी गंभीर हैं। कोरोना जांच के लिए हो रही अवैध वसूली पर नकेल कसते हुए उन्होंने जांच के निर्देश तो दे ही दिए हैं। वहीं अब जांच के रेट भी फिक्स करने के निर्देश दिए हैं। अब निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच के लिए केवल 1600 रूपये देने होंगे। पहले इसका मूल्य 2600 रुपए था। तय रेट से ज्यादा वसूली करने पर सख्त कार्रवाई निश्चित है। इस बीच कोरोना का इलाज कर रहे स्वास्थ्य विभाग की उम्मीदों को झटका लगा है। प्लाजमा थेरेपी से कोरोना मरीज का इलाज कारगर साबित नहीं हो रही है। आईसीएमआर की रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है।

ये भी पढ़ें- यूपी के अफसरों ने आपदा को बनाया 'अवसर', 2800 की कोविड टेस्टिंग किट को 15,750 में खरीदा, सीएम ने दिखाई सख्ती

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,321 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,27,442 हो गई है। उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र के आरटी-पीसीआर लैब में शुक्रवार को 50,076 टेस्ट किए गए। कल प्रदेश में कुल 1,50,652 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 72,17,980 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 4.14 % है। प्ररदेश में 34,920 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,44,147 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 109,227 की होम आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है।

जैकी हुए होम आईसोलेट-
योगी आदित्यनाथ सरकार में अपना दल कोटे से मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर गुरुवार को मैंने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने स्वयं को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जो भी लोग मेरे संपर्क में आयें हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं आवश्यकतानुसार अपनी जांच करा लें। जैकी फतेहपुर के जहानाबाद से अपना दल के विधायक हैं।