
यूपी में नौ आईएएस अफसरों के तबादले
लखनऊ. योगी सरकार ने शुक्रवार को नौ आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार को स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के साथ भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग अतिरिक्त रूप से दिया गया है। वहीं डाक्टर अनीता भटनागर जैन को महानिदेशक प्रशिक्षण से अपर मुख्य सचिव शिक्षा बनाया गया है। वहीं निवेदिता शुक्ला वर्मा प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद को प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। नवीन कुमार जीएस विशेष सचिव चिकित्सा को विशेष सचिव कृषि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं प्रबंध निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन, वी. हेकाली झिमोमी सचिव चिकित्सा, वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उप्र मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन का अतिरिक्त कार्य भी सौंपा गया है।
नाम कहां थे कहां गए
नेपाल सिंह रवि सदस्य राजस्व परिषद को महानिदेशक प्रशिक्षण, डॉ. अनीता भटनागर जैन महानिदेशक प्रशिक्षण को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, रजनीश गुप्ता सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि स्टाम्प एवं पंजीयन के साथ प्रशासन तथा स्टाम्प एवं पंजीयन प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म बनाया गया है। वहीं निवेदिता शुक्ला वर्मा प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद को प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। नवीन कुमार जीएस विशेष सचिव चिकित्सा को विशेष सचिव कृषि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं प्रबंध निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन, वी. हेकाली झिमोमी सचिव चिकित्सा, वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उप्र मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन, अरविन्द कुमार सिंह निदेशक नेडा एवं विशेष सचिव पशुधन को गैर परंपरागत ऊर्जा परंपरागत स्रोत, अमृता सोनी को विशेष सचिव ऊर्जा वर्तमान पद के साथ ही निदेशक नेडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गुरुवार को भी कई आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। वहीं शुक्रवार को भी नौ आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Published on:
28 Sept 2018 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
