
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सहित इन दलों ने आचार्य प्रोमद कृष्णम को दिया समर्थन
लखनऊ. राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सत्ता परिवर्तन मोर्चा के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि लखनऊ संसदीय सीट से गृह मंत्री राजनाथ सिंह सांसद हैं। इन्होंने पांच वर्ष केे शासन काल में कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे बेराजगारों के लिए कल कारखाने लगाकर उन्हे रोजगार दिया जा सके। दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम से राजनाथ चुनाव लड़े थे। उनकी याद में एक प्रतिमा भी नहीं लगा पाए। ऐसी स्थिति में आचार्य प्रमोद कृष्णम सबसे योग्य प्रत्याशी होने के कारण प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव सहित 10 दलों के अध्यक्षों द्वारा समर्थन दिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, भारतीय किसान पार्टी के कृष्णा पांडेय, पिछड़ा जन समाज मोर्चा प्रदीप गुप्ता, नेशनल लोकमत पार्टी के अरूण राय, भारतीय किसान यूनियन के विजेता कुमार हेमंत उर्मिल, समान भागीदारी पार्टी के मोहम्मद हुसैन खान, वतन जनता पार्टी के सैय्द हुसैन नकवी, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के सुजीत कुमार राय, राश्ट्रीय महासचिव नेहा राय आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
Updated on:
02 May 2019 06:39 pm
Published on:
02 May 2019 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
