21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow News: CM योगी से मिले अभिनेता पंकज त्रिपाठी, ‘मैं अटल हूं’ फिल्म को लेकर हुई विशेष चर्चा

Lucknow News: एक्टर पंकज त्रिपाठी और 'मैं अटल हूं' के निर्माता बीते दिन लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। फिल्म 'मैं अटल हूं' की टीम फिलहाल शहर में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रही है।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Jun 09, 2023

Lucknow News

Lucknow News

Lucknow News: पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न और महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी पर जब से फिल्म बनाने को लेकर चर्चा हुई है तब से यह मूवी चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म 'मैं अटल हूं' के मोशन पोस्टर के रिलीज होने के बाद से ही अटल बिहारी वाजपेयी के लुक में नजर आ रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी की लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं। एक्टर पंकज त्रिपाठी और 'मैं अटल हूं' के निर्माता बीते दिन लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। फिल्म 'मैं अटल हूं' की टीम फिलहाल शहर में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रही है।

सीएम ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की तस्वीर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पंकज त्रिपाठी, फिल्म निर्माता विनोद भानुशाली और निर्देशक रवि जाधव के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर साझा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन डाला और लिखा, "आज लखनऊ में प्रसिद्ध अभिनेता श्री पंकज त्रिपाठी जी, फिल्म निर्माता श्री विनोद भानुशाली जी और फिल्म निर्देशक श्री रवी जाधव जी से शिष्टाचार भेंट हुई।" फोटो में अभिनेता पंकज त्रिपाठी फिल्म 'मैं अटल हूं' के लिए नए लुक में नजर आए। इस तस्वीर के शेयर होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म 'मैं अटल हूं' और अभिनेता पंकज त्रिपाठी चर्चा में आ गए है।

शूटिंग को लेकर 16 दिन राजधानी में रहेगी टीम
बता दें कि बैठक के दौरान, 'मैं अटल हूं' की टीम ने अटल बिहारी वाजपेयीकी बायोपिक और राज्य की राजधानी शहर में उनकी शूटिंग योजनाओं पर सीएम योगी आदित्यनाथ से चर्चा की। टीम लखनऊ में फिल्म की शूटिंग के लिए 16 दिन रहने वाली है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को रवि जाधव ने निर्देशित किया है। कुछ दिन पहले ही पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की थी और लिखा था,"अटल जी और लखनऊ का बड़ा मशहूर है किस्सा, अब बनेगा उनके जीवनी का हिस्सा।"