6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी से मिले अभिनेता सुनील शेट्टी, बोले- बॉलीवुड बहिष्कार के चलन से दिलाएं मुक्ति

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से मुलाकात करके आग्रह किया। बोले- बॉलीवुड के खिलाफ लोगों में नफरत पैदा हो गई है। इसे मिटाने में फिल्म जगत की मदद करें।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 06, 2023

sunil.jpg

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मुंबई गए हैं। वहां पर उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता और उद्योगपतियों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम एक नाथ सिंधे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले।

गुरुवार को सीएम आदित्यनाथ ने फिल्म अभिनेता और डायरेक्टर के साथ एक बैठक की। सीएम योगी ने मीटिंग में यूपी के फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। इस बैठक में बॉलीबुड अभिनेता सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोग शामिल हुए। इसी दौरान शेट्टी ने फिल्म जगत की समस्या को सामने रखा।

यह भी पढ़ें: कल्याण सिंह जयंती: राम मंदिर बनाने की खातिर एक क्या 10 बार सरकार कुर्बान करनी पड़ेगी तो हम तैयार हैं!
'पीएम मोदी से करें सिफारिश'

अभिनेता सुनील शेट्टी ने गुरुवार को सीएम योगी से अपील की। उन्होंने कहा कि इस पर लोगों के अंदर हिंदी सिनेमा के लिए नफरत है। इसे मिटाने में बॉलीवुड की मदद करें। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बॉलीवुड पर लगे धब्बे को मिटाने के लिए पीएम मोदी से मिलकर कहें कि इसमें वह हस्पक्षेप करें।