सुदीपा ने बताया, उन्हें सूफी गाने सुनने और गाने का शौक है। अन्नू कपूर की अंताक्षरी से उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था।बालवीर में रानी परी के रोल ने अलग ही पहचान बना दी। अब वह 'बालवीर' की टीम में नए रोल के साथ दिखाई देंगी।इसके अलावा उन्हें एक बालीवुड फिल्म का ऑफर है, जिसमें हेल्थी इंटरटेनमेंट की स्क्रिप्ट है, जिसे वो साइन करने वाली हैं।