scriptमुलायम सिंह यादव के भतीजे आदित्य की शादी को पांच वर्ष पूरे, भाभी डिम्पल ने निभाई थी सभी रस्में | Aditya Yadav's marriage completed five years and profile | Patrika News
लखनऊ

मुलायम सिंह यादव के भतीजे आदित्य की शादी को पांच वर्ष पूरे, भाभी डिम्पल ने निभाई थी सभी रस्में

– राजघराने से ताल्लुक रखने वाली राजलक्ष्मी से की थी शादी

लखनऊMar 11, 2021 / 03:56 pm

Neeraj Patel

1_6.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह के भतीजे और श‍िवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के वैवाहिक जीवन को पूरे 5 साल हो चुके हैं। ठीक पांच साल पहले 10 मार्च 2016 को आदित्य ने राजघराने से ताल्लुक रखने वाली राजलक्ष्मी से शादी की थी। इस शादी में अख‍िलेश यादव अपनी पूरी फैमिली के साथ हर रस्म में शामिल हुए थे। यही नहीं, उनकी वाइफ डिंपल ने बड़ी भाभी के नाते हर रस्म निभाई थी।

दरअसल आदित्य और राजलक्ष्मी की 17 फरवरी 2016 को लखनऊ में सगाई, 10 मार्च 2016 को सैफई में शादी और 13 मार्च 2016 को दिल्ली में रिसेप्शन हुआ था। अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव ने अन्‍य रिश्‍तेदारों के साथ खूब डांस किया था और आदित्‍य यादव की शादी की संगीत सेरेमनी के दौरान डिंपल यादव ने पति अखिलेश यादव को भी साथ नचाया था। साथ ही शिवपाल के बेटे आदित्य की शादी में जयाप्रदा, अमर सिंह, लालू यादव, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी, जया बच्चन, जयाप्रदा, आचार्य प्रमोद, रितिक रोशन, आजम खान, कृष्णन सहित कई मशहूर हस्तियां नजर आईं।

आपको बता दें कि आदि‍त्य यादव का पसंदीदा खेल क्रि‍केट है। आदित्य यूपी को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के चेयरमैन हैं। इनकी शुरुआती पढ़ाई लॉमार्टि‍नि‍यर से हुई है। लखनऊ यूनि‍वर्सि‍टी से ग्रेजुएशन कि‍या है और क्रि‍केट के शौकीन और इनके पसंदीदा खि‍लाड़ी वि‍राट कोहली हैं।

राजघराने से ताल्लुक रखती हैं राजलक्ष्मी

वहीं राजघराने से ताल्लुक रखने वाली राजलक्ष्मी की मां शारदा कुंवर सिंह राजपूताना मैहर स्टेट की राजकुमारी रही हैं। राजलक्ष्मी के नाना राजा कुंवर नारायण सिंह जूदेव तीन बार एमएलए रह चुके हैं। हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह राजलक्ष्मी के नाना हैं। राजलक्ष्मी के पि‍ता संजय सिंह एक दौर में पूर्व पीएम राजीव गांधी के करीबि‍यों में शामिल रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो