विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है लखनऊ में बना स्टेडियम, जानें इसकी खासियतें
…और अफगानिस्तान का होमग्राउंड बन जाएगा इकानाअफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम को अपना होमग्राउंड बनाने जा रहा है। अगले हफ्ते अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) व इकाना मैनेजमेंट के बीच एमओयू करार होगा, जिसके बाद इकाना स्टेडियम अफगानिस्तान टीम का होमग्राउंड हो जाएगा। इसके बाद अफगानिस्तान के सभी घरेलू मैचों का आयोजन इकाना में किया जाएगा। यह जानकारी यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह ने दी।
– पांच नवंबर- पहला टी-20
– सात नवम्बर- दूसरा टी-20
– नौ नवम्बर- तीसरा टी-20
– 13 नवम्बर- पहला वनडे
– 16 नवम्बर- दूसरा वनडे
– 18 नवम्बर- तीसरा वनडे
– 27 नवम्बर से 01 दिसंबर- एकमात्र टेस्ट मैच