Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इकाना स्टेडियम में पांच नवम्बर को आमने-सामने होगी यह दो टीमें, जानें- AFGsWI सीरीज का पूरा शेड्यूल

- 25 साल बाद लखनऊ को मिली टेस्ट मैच की मेजबानी- Afghanistan vs West Indies लखनऊ में तीन वनडे, तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच खेलेंगी टीमें- पांच नवम्बर से शुरू होगी अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की मध्य क्रिकेट सीरीज

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jul 08, 2019

Afghanistan vs West Indies

इकाना स्टेडियम में पांच नवम्बर को आमने-सामने होगी यह दो टीमें, जानें- AFGsWI सीरीज का पूरा शेड्यूल

लखनऊ. नवाबों का शहर लखनऊ 25 साल बाद एक बार फिर 'टेस्ट' देने को तैयार है। राजधानी के अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (इकाना) में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान (Afghanistan vs West Indies) के बीच द्विपक्षीय सीरीज का एकमात्र टेस्ट 27 नवम्बर को मैच खेला जाएगा। इससे पहले वर्ष 1994 में शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। टेस्ट मैच के अलावा नवंबर-दिसंबर माह में ही अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी-20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज भी खेली जाएगी। यह सभी मैच राजधानी के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेले जाएंगे।

अपगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय सीरीज के आयोजन के साथ ही इकाना के स्टेडियम के नाम पर डेढ़ वर्षों में टी-20, वनडे और टेस्ट मैचों की मेजबानी की उपलब्धि दर्ज हो जाएगी। बीते वर्ष नवंबर छह नवंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का एक मैच खेला गया था। इतना ही नहीं इकाना में 15 मार्च 2020 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक वनडे मैच खेला शेड्यूल है। इकाना स्टेडियम एमडी उदय सिन्हा ने कहा कि अफगानिस्तान के घरेलू मैदान होने की जिम्मेदारी बीसीसीआइ ने इकाना स्टेडियम को दी है। इसकी मेजबानी को हम पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है लखनऊ में बना स्टेडियम, जानें इसकी खासियतें

...और अफगानिस्तान का होमग्राउंड बन जाएगा इकाना
अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम को अपना होमग्राउंड बनाने जा रहा है। अगले हफ्ते अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) व इकाना मैनेजमेंट के बीच एमओयू करार होगा, जिसके बाद इकाना स्टेडियम अफगानिस्तान टीम का होमग्राउंड हो जाएगा। इसके बाद अफगानिस्तान के सभी घरेलू मैचों का आयोजन इकाना में किया जाएगा। यह जानकारी यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह ने दी।

अफगानिस्तान-विंडीज सीराज का शेड्यूल
- पांच नवंबर- पहला टी-20
- सात नवम्बर- दूसरा टी-20
- नौ नवम्बर- तीसरा टी-20
- 13 नवम्बर- पहला वनडे
- 16 नवम्बर- दूसरा वनडे
- 18 नवम्बर- तीसरा वनडे
- 27 नवम्बर से 01 दिसंबर- एकमात्र टेस्ट मैच