7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़छाड़ का केस दर्ज होने पर अफसर ने जहर खाकर दे दी जान, पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था मुकदमा

Officer committed suicide:आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज होने पर ईएसआई अस्पताल के असिस्टेंट डायरेक्टर ने जहर खाकर जान दे दी। उनके खिलाफ छेडछाड़ के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Dec 21, 2024

Assistant director of ESI hospital commits suicide after molestation case was filed

बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी ईएसआई के असिस्टेंट डायरेक्टर ने आत्महत्या कर ली

Officer committed suicide:बालिका से छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज होने पर एक अफसर ने जहर खाकर जान दे दी। ये घटना उत्तराखंड के रुद्रपुर में घटी है। पुलिस के अनुसार, राजस्थान निवासी 44 वर्षीय प्रकाश चंद्र लोडवाल पुत्र रामसहाय लोडवाल रुद्रपुर के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) अस्पताल में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। परिवार के साथ वह अस्पताल परिसर में ही रहते थे। परिसर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बीते 16 दिसंबर की शाम प्रकाश चंद्र ने उसकी आठ वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकत की। बुधवार को पंतनगर थाना पुलिस ने प्रकाश चंद्र के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही प्रकाश चंद्र ने जहरीला पदार्थ गटक लिया था। उनका बरेली के राममूर्ति अस्पताल में उपचार चल रहा था।

आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप

ईएसआई रुद्रपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रकाश चंद्र पर अस्पताल परिसर में रहने वाली आठ साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर जहरीला पदार्थ गटक लिया था। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी के मुताबिक असिस्टेंट डायरेक्टर पर बालिका से गलत हरकत करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई है। कहा कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी:6559 आंगनबाड़ी कर्मचारियों की जल्द होगी भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

बरेली में हुई मौत

विषपान के बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में असिस्टेंट डायरेक्टर प्रकाश चंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद भी उनकी हालत लगातार बिगड़ते गई। इस पर परिजन उन्हें राममूर्ति अस्पताल बरेली ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।