
लखनऊ. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय अमेठी-रायबरेली दौरे के लिए सोमवार सुबह लखनऊ पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रायबरेली सांसद सोनिया गांधी और अमेठी सांसद राहुल गांधी एक साथ अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों के दौरे पर होंगे। वहीं दोनों रायबरेली में एक साथ जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेकर विकास कार्यों की नब्ज टटोलेंगे। राहुल आज, जबकि सोनिया गांधी कल यानि 17 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रही हैं।
17 को आएंगी सोनिया
रायबरेली सांसद सोनिया गांधी 17 अप्रैल की शाम फुरसतगंज एयरपोर्ट पर उतरेंगी और सीधे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी। 18 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के बचत भवन में होने वाली जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी।
रायबरेली जाएंगे राहुल
राहुल 17 अप्रैल को अमेठी का दो दिनी दौरा खत्म कर भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंच जाएंगे। वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की पुष्टि सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने की। एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि सांसद सोनिया गांधी 17 और 18 अप्रैल को रायबरेली में रहेंगी। उनके दौरे को लेकर तैयारी की जा रही है।
-राहुल गांधी का अमेठी दौरा
*16अप्रैल-18 (पहला दिन)
*10:00 बजे-आगमन अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ
*12:30 बजे-किसान संगोष्ठी जैनबगंज शुकुल बाजार (वाया-हैदरगढ़)
*02:00 बजे-PMGSY सड़क का लोकार्पण (थौरी-जगदीशपुर) (वाया-रानीगंज)
*03:00 बजे-( कंडोलेंस)
*4:30 बजे-ब्राईटवे स्कूल का उद्घाटन (रास्तामऊ-सिंहपुर ब्लॉक-तिलोई)
*6:00 बजे-रात्रि विश्राम (तातारपुर गेस्ट हाउस -जगदीशपुर)
*17अप्रैल-18 (दूसरा दिन)*
*09:00 बजे-जनता दरबार (तातारपुर गेस्ट हाउस -जगदीशपुर)
*12:00 बजे-सांसदनिधी के कार्यो का लोकार्पण (मझगँवा-जामो)(जायस-जगदीशपुर रोड पर)
*03:00 बजे-सतर्कता एवम निगरानी समिति की बैठक (कलेक्ट्रेट गौरीगंज)
*04:00 बजे-जनसभा एवं राजर्षि रणंजय ग्लोबल विद्यालय का उद्घाटन (रामनगर अमेठी)
*05:00 बजे-पोर्टल पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन (अमेठी)
*06:00 बजे-प्रस्थान भुएमऊ गेस्ट हाऊस रायबरेली
-18 अप्रैल को वह रायबरेली में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
गढ़ मजबूत रखने की चुनौती
अमेठी की सियासत फिर गर्म हो गई है। दरअसल एक सप्ताह के भीतर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा पड़ा है। सूत्रों की मानें तो अमेठी में कमजोर होते संगठन को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी जल्द ही अहम बदलाव करने वाले हैं।राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पहले वो कार्यकर्ताओं की नब्ज़ टटोलने के साथ-साथ निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।
Published on:
16 Apr 2018 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
