
Indian Raliway Issued Helpline Number on Agneepath
मोदी सरकार की अग्निपथ योजना में भर्ती के खिलाफ युवाओं में जोरदार असर देखने को मिल रहा है। जिससे बिहार, यूपी के लगभग सभी जिलों में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। वहीं ट्रेनों को रोककर उसमें आग भी लगाने की सूचनाएँ भी सामने आ रही है। जिसमें बिहार के दर्जनों जिलों में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। यही हालात उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रही है।
रेलवे ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे ज़ोन के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसमें 105 से अधिक जिलों के लोगों को सहायता मिलेगी। वहीं सूत्रों के अनुसार इन राज्यों में चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने अथवा रूट डायवर्त करने के लिए भी रेलवे प्लान बना रही है। जिससे रेलवे की संपत्ति को नुकसान कम से कम हो।
ECR जोन में आने वाले प्रमुख रेलवे डिवीजन
रेलवे ने ईसीआर जोन के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। इस जोन में रेलवे के प्रमुख तौर पर डिवीजन धनबाद, दानापुर, मुगलसराय, समस्तीपुर, सोनपुर, इत्यादि हैं। रेलवे के इस ज़ोन और इसके आसपास के जिलों से जुड़े सभी क्षेत्रों को ये रूट प्रभावित करते हैं। ऐसे में लगभग 105 जिलों के लोगों को इस हेल्प लाइन नंबर की सहायता मिलेगी।
क्यूँ किया जा रहा इस योजना का विरोध
केंद्र सरकार जिस तरह से अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं को सेना में नौकरी देकर उन्हें 4 साल में ही रिटायर करने का प्लान बना रही है। इसी का विरोध किया जा रहा है।
Updated on:
17 Jun 2022 01:41 pm
Published on:
17 Jun 2022 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
