21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अग्निवीर भर्ती: 16 नवंबर से लखनऊ में शुरू होगी परीक्षा, जानिए किस शहर में कब होनी है परीक्षा

अग्निवीर परीक्षा में अखिल भारतीय सामान्य लिखित प्रवेश परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी अब भर्ती के अगले चरण में हिस्सा ले सकते हैं। ये है पूरी जानकारी-

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Nov 04, 2023

agniveer_soldiers

मध्य कमान के जनसम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इन अभ्यर्थियों को अगले स्टेप के लिए भेजा जा सकता है।

आपको बता दें कि महिला मिलिट्री पुलिस के लिए यूपी और उत्तराखंड की भर्ती रैली 27 से 28 नवंबर तक लखनऊ में की जाएगी। लगभग डेढ़ हजार से अधिक महिला मिलिट्री पुलिस के लिए यूपी व उत्तराखंड से अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुई हैं।


आगरा में भर्ती 4 दिसम्बर से
भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले जिलों से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन पदों के लिए भर्ती रैली 4 दिसम्बर को शुरू होगी, जो 13 दिसंबर तक चलेगी। इसकी लिखित एंट्रेंस टेस्ट में 12,600 से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो भर्ती रैली में शामिल होंगे।

गोरखपुर में 2 जनवरी से भर्ती रैली
भर्ती कार्यालय वाराणसी के लिए भर्ती रैली दो जनवरी से शुरू होगी और 12 जनवरी तक गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। भर्ती कार्यालय वाराणसी के तहत आने वाले सभी जिलों के लिए 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हुए हैं।


अमेठी में 19 से शुरू होगी भर्ती
पीआरओ ने कहा कि भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत आने वाले जिलों से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन के लिए भर्ती 19 से 27 दिसंबर तक चलेगी। लिखित परीक्षा में 9850 से अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं।