
मध्य कमान के जनसम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इन अभ्यर्थियों को अगले स्टेप के लिए भेजा जा सकता है।
आपको बता दें कि महिला मिलिट्री पुलिस के लिए यूपी और उत्तराखंड की भर्ती रैली 27 से 28 नवंबर तक लखनऊ में की जाएगी। लगभग डेढ़ हजार से अधिक महिला मिलिट्री पुलिस के लिए यूपी व उत्तराखंड से अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुई हैं।
आगरा में भर्ती 4 दिसम्बर से
भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले जिलों से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन पदों के लिए भर्ती रैली 4 दिसम्बर को शुरू होगी, जो 13 दिसंबर तक चलेगी। इसकी लिखित एंट्रेंस टेस्ट में 12,600 से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो भर्ती रैली में शामिल होंगे।
गोरखपुर में 2 जनवरी से भर्ती रैली
भर्ती कार्यालय वाराणसी के लिए भर्ती रैली दो जनवरी से शुरू होगी और 12 जनवरी तक गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। भर्ती कार्यालय वाराणसी के तहत आने वाले सभी जिलों के लिए 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हुए हैं।
अमेठी में 19 से शुरू होगी भर्ती
पीआरओ ने कहा कि भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत आने वाले जिलों से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन के लिए भर्ती 19 से 27 दिसंबर तक चलेगी। लिखित परीक्षा में 9850 से अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं।
Published on:
04 Nov 2023 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
