वह रोजाना थाना परिसर में ड्यूटी के दौरान ही शराब पीकर टल्ली हो जाया करता था। कई बार हंगामा भी करता था। रिटायरमेंट के करीब होने के चलते रूप सिंह की शिकायत थाने में तैनात कोई पुलिसकर्मी नहीं करता था। बताया जाता है कि रूपसिंह ने सोमवार को सुबह में ही शराब पी ली। इसके बाद कई घंटे तक थाना परिसर में ही टल्ली होकर पड़ा रहा।